'मेक इन इंडिया' हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर में निभाई अहम भूमिका, उड़ाई दुश्मनों की नींद... तमिलनाडु में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की अहम भूमिका को रेखांकित किया, जिससे आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. उन्होंने तमिलनाडु में 4,900 करोड़ की विकास परियोजनाएं लॉन्च कीं और ब्रिटेन के साथ एफटीए से युवाओं व एमएसएमई को लाभ पहुंचने की बात कही. इस यात्रा में भारत की सुरक्षा, विकास और वैश्विक साझेदारी पर विशेष जोर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में बने हथियारों ने हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इन हथियारों की वजह से दुश्मनों की “नींद उड़ गई” और भारत की ताकत का दुनिया को एहसास हुआ.
आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई
यह ऑपरेशन उस समय शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के सदस्य शामिल थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारत ने सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया.
जवाबी कार्रवाई और सीजफायर
भारत ने इन हमलों के जवाब में पाकिस्तान के कई एयरबेस पर भी हमले किए और उन्हें गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया. इसके बाद दोनों देशों के बीच स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सीजफायर पर सहमति बनी.
विकसित तमिलनाडु का वादा
तूतीकोरिन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य एक विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु बनाना है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से बुनियादी ढांचे और ऊर्जा पर दिया गया जोर राज्य के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
भारत-ब्रिटेन (FTA) समझौता का लाभ
PM मोदी ने यह भी बताया कि ब्रिटेन के साथ हुआ एफटीए (Free Trade Agreement) भारत के लिए एक बड़ा कदम है. इस समझौते के तहत अब ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय उत्पाद कर-मुक्त होंगे, जिससे उनकी मांग बढ़ेगी. इससे तमिलनाडु के युवा, लघु उद्योग (MSME) और स्टार्टअप्स को बड़ा फायदा मिलेगा.
परियोजनाओं का उद्घाटन
इसके साथा ही PM मोदी ने तमिलनाडु में 4,900 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में हवाई अड्डा, राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाह और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.
PM Modi lays foundation stones, inaugurates projects worth over Rs 4,900 crore in Tamil Nadu's Tuticorin
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/OmovKBIGvw#PMModi #TamilNadu #Tuticorin pic.twitter.com/m9ZI0ITqcM
तूतीकोरिन में नया हवाई अड्डा टर्मिनल
उद्घाटन की गई प्रमुख परियोजनाओं में तूतीकोरिन में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बना नया हवाई अड्डा टर्मिनल है. यह टर्मिनल 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और सालाना 20 लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है, जो वर्तमान क्षमता से 6 गुना ज्यादा है. इसमें एक नया एटीसी टावर, तकनीकी ब्लॉक और रनवे का विस्तार भी शामिल है.
#WATCH | Thoothukudi, Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and inspects the new terminal building of Tuticorin Airport.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/UnbkmJ1XfR
रेलवे परियोजनाएं भी शामिल
रेलवे क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने 99 करोड़ रुपये की लागत से बने मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेल मार्ग के 90 किलोमीटर लंबे हिस्से के विद्युतीकरण को हरी झंडी दिखाई. इससे क्षेत्रीय रेल सेवाएं और तेज और कुशल होंगी.
विकास और सुरक्षा, दोनों पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा यह दिखाती है कि भारत केवल अपने सुरक्षा मामलों में ही नहीं, बल्कि विकास और आर्थिक प्रगति में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता, एफटीए समझौते और बुनियादी ढांचे के विकास से देश का भविष्य उज्जवल नजर आता है.


