score Card

Asia Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी बार होगा मुकाबला, सामने आया पूरा शेड्यूल

2025 एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले तय हैं, तीसरा फाइनल में हो सकता है. टूर्नामेंट UAE में न्यूट्रल वेन्यू पर टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने 2025 एशिया कप के शेड्यूल का आधिकारिक एलान कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को इस बहुप्रतीक्षित टी20 टूर्नामेंट का पूरा ब्यौरा सामने आया. इस संस्करण को टी20 प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है, जिससे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज़ से यह अहम माना जा रहा है.

भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित तीन मुकाबले

टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होंगे. इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे कम से कम दो मुकाबले निश्चित हो गए हैं. पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में खेला जाएगा. इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 चरण में दोनों टीमों की एक बार फिर भिड़ंत होगी. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुँचती हैं, तो तीसरा मुकाबला 28 सितंबर को होगा, जो इस महामुकाबले को और रोमांचक बना देगा.

न्यूट्रल वेन्यू पर सहमति

हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए यह प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जा रही है. दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही 2027 तक केवल तटस्थ स्थलों पर खेलने पर सहमति व्यक्त की है. इसीलिए बीसीसीआई ने यह टूर्नामेंट विदेश में आयोजित करने का निर्णय लिया.

टूर्नामेंट का प्रारूप और टीमें

2025 एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, और क्वालिफायर टीमें यूएई, हॉन्ग कॉन्ग और ओमान. टूर्नामेंट का प्रारूप ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फिर फाइनल का होगा. लीग चरण में टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, फिर शीर्ष टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी.

भारत का ग्रुप स्टेज कार्यक्रम

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर-4 और फाइनल के संभावित मुकाबले

सुपर-4 चरण में शीर्ष टीमें (A1, A2, B1, B2) आपस में भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान की मजबूत टीमें होने के चलते, दोनों के सुपर-4 में पहुंचने की संभावना काफी प्रबल है. फाइनल में तीसरी भिड़ंत की संभावनाएं भी उसी के अनुरूप बनी हुई हैं.

पूरा शेड्यूल एक नज़र में

9 सितंबर: अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग

10 सितंबर: भारत vs यूएई

12 सितंबर: पाकिस्तान vs ओमान

14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान

19 सितंबर: भारत vs ओमान

21 सितंबर: सुपर-4 मुकाबले

28 सितंबर: फाइनल

 

 

calender
26 July 2025, 09:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag