148 साल के टेस्ट क्रिकेट में जो इंग्लैंड क्रिकेटर नहीं कर पाए कमाल, बेन स्टोक्स ने वो कर दिखाया
बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में दो साल बाद शानदार शतक जड़ते हुए 141 रन बनाए और पांच विकेट भी झटके. उन्होंने 7000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा कर इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बनने का इतिहास रचा. इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बढ़त ली.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाया. यह शतक उनके करियर का दो वर्षों के अंतराल के बाद आया है. स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लेग साइड में खूबसूरत चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.
संयम, संकल्प और भावना से भरपूर पारी
उन्होंने 164 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली. शतक पूरा करने के बाद उनका जश्न भावनात्मक था. उन्होंने आसमान की ओर देखा, दिवंगत पिता गेड स्टोक्स को श्रद्धांजलि देते हुए टेढ़ी उंगली दिखाई और दर्शकों की तालियों के बीच बल्ला उठाया.
ऑलराउंड रिकॉर्ड की बेमिसाल उपलब्धि
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस जैसे महान खिलाड़ियों ने किया था.
गैरी सोबर्स: 8032 रन, 235 विकेट
जैक्स कैलिस: 13289 रन, 292 विकेट
बेन स्टोक्स: 7000+ रन, 229 विकेट
इंग्लैंड की विशाल बढ़त
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बढ़त बना ली. इससे पहले स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
शतक और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान
इस प्रदर्शन से स्टोक्स इंग्लैंड के केवल चौथे खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले यह उपलब्धि टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन ने हासिल की थी. साथ ही वह दुनिया के पांचवें कप्तान बन गए जिन्होंने यह उपलब्धि बतौर कप्तान हासिल की:
डेनिस एटकिंसन (WI)
गैरी सोबर्स (WI)
मुश्ताक मोहम्मद (PAK)
इमरान खान (PAK)
बेन स्टोक्स (ENG)*
जड़ेजा की गेंद पर पारी का अंत
बेन स्टोक्स अंततः 198 गेंदों पर 141 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए. इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन सुंदर पर शानदार छक्का और रिवर्स स्वीप चौका लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
जो रूट का रिकॉर्ड
इस टेस्ट में जो रूट ने भी 150 रनों की पारी के साथ नया इतिहास रचा और टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
डॉसन की वापसी और बुमराह की चेतावनी
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 7 विकेट पर 544 रन से की थी. लियाम डॉसन, जो 2017 के बाद पहली बार टेस्ट खेल रहे थे, जल्दी आउट हो गए. बुमराह की नीची गेंद ने उनके स्टंप्स उड़ा दिए, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए चेतावनी बन सकती है.


