score Card

Ira Khan Wedding: आमिर खान की लाडली इरा खान की महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी शादी, जानिए शादी की डिटेल

Ira Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी नुपुर शिखरे संग होने जा रही है. शादी की सभी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच खबर आई है कि, इरा और नूपुर की शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी.

हाइलाइट

  • महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी आमिर खान की लाडली की शादी
  • बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगी इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी

Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के घर इन दिनों शादी का माहौल बना हुआ है. दरअसल, एक्टर की लाडली इरा खान जल्दी ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन मे बंधने वाली है. ऐसे में घर में खुशियां का माहौल बना हुआ है. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुकी है. इस बीच शादी से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. बताया जा रहा कि, इरा और नुपुर की शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी.

आमिर खान की लाडली की शादी की तैयारियां शुरू-

गौरतलब है कि, इरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई पिछले साल सितंबर में इटली में हुई थी. सगाई के 2 महीने बाद कपल ने इंटीमेट पार्टी होस्ट की थी जिसमें आमिर खान के दोनों एक्स वाइफ यानी रीना दत्ता और किरण राव के साथ-साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख सहित उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस दौरान की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

इस दिन बनेगी आमिर खान की बेटी दुल्हनिया-

इरा और नुपर अगले साल यानी 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के फंक्शन से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, 3 जनवरी को बांद्रा के आलीशान ताजा लैंड्स एंड होटल में इरा खान और नुपुर शिखरे एक दूसरे को हमेशा के लिए हो जाएगा. वहीं शादी के बाद 6 -10 जनवरी के बीच दो रिसेप्शन पार्टियां होंगी एक दिल्ली और दूसरी जयपुर में होगी.

महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी शादी-

आपको बता दें कि, आमिर खान अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है. यह शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी जिसमें आमिर अपने खास दोस्तों और साथियों को इनवाइट किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शादी 3 जनवरी को ऐसे में ज्यादातर स्टार न्यू ईयर की वजह से वेकेशन पर गए हैं ऐसे में जो लोग शादी में शिरकत नहीं कर पाएंगे वो पार्टी में शामिल होंगे.  

calender
29 December 2023, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag