score Card

UT 69 Trailer Out: लोगों ने मारी लात, पुलिस वालों ने किया नंगा! UT 69 ट्रेलर रिलीज

UT 69 Trailer Out: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के निजी लाइफ से जुड़े और कई हिस्सो पर आधारित बनी फिल्म UT 69 का ट्रेलर रिलीज किया गया है

UT 69 Trailer Out: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के निजी लाइफ से जुड़े और कई हिस्सो पर आधारित बनी फिल्म UT 69 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. दिलचस्प की बात ये है कि इस फिल्म को राज कुंद्रा खुद अपना कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं.  एए फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन शहनवाज अली ने किया है.'यूटी 69' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप जेल की हवा खानी पड़ी थी. अब इसी जेल ही हवा खाने और वहां तक पहुंचने और वहां किस तरह के हालातों में राज कुंद्रा ने एक-एक पल काटा, इसकी फिल्म के जारिए राज कुंद्रा ने लेकर आए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में उन सभी चीजों की चर्चा किया गया है जिसे लेकर राज कुंद्रा का नाम काफी सुर्खियों में आया था.

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ट्रेलर

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंनें कैप्शन में लिखा है-'ऑल द बेस्ट, कुकी. आप एक बहादुर इंसान है. मैं आपकी इस बात की सबसे ज्यादा तारीफ करती हूं. यहां आपकी हिम्मत और पॉजीटिविटी है.' 

calender
18 October 2023, 08:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag