score Card

71 की उम्र में रेखा ने फिर मचाया धमाल, लाल साड़ी में क्रिसमस फोटोशूट वायरल

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से तहलका मचा दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से तहलका मचा दिया है. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा की नौ तस्वीरों वाला एक क्रिसमस-थीम वाला फोटोशूट शेयर किया. 

फोटोशूट में लाल रंग की साड़ी में रेखा 

इस फोटोशूट में रेखा लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जो मनीष की खास “एमएम साड़ी” कलेक्शन की है. साड़ी के साथ उन्होंने वेलवेट ट्यूनिक और मैचिंग वेलवेट बैग भी कैरी किया है. मनीष ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि लाल और बरगंडी रंगों का मिश्रण क्रिसमस की खुशियों के साथ और भी आकर्षक लग रहा है. उन्होंने रेखा की तारीफ करते हुए कहा कि वह #mymmsaree में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

तेजी से वायरल हुआ पोस्ट

पोस्ट आते ही वायरल हो गया और इसे देखकर फैंस ने जमकर लाइक्स और कमेंट्स किए. रेखा की उम्र 71 साल होने के बावजूद उनका ग्लो और ग्रेस देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी, आइकॉनिक रेखाजी और क्रिसमस की खुशियों की मिसाल जैसे कमेंट्स से सराहा.

क्रिसमस थीम से सजाया गया बैकग्राउंड

इस फोटोशूट में रेखा के पोज और एक्सप्रेशंस को खास तौर पर नोट किया जा रहा है. बैकग्राउंड पूरी तरह से क्रिसमस थीम से सजाया गया है, जो त्योहार के माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना रहा है. लाल साड़ी को रेखा ने बेहद खूबसूरती और शान से पहन रखा है, जो उनके सदाबहार स्टाइल और पर्सनैलिटी को हाइलाइट करता है.

उम्र को मात देती आईं रेखा  

रेखा हमेशा से ही अपनी उम्र को मात देती आई हैं. चाहे वह पारंपरिक कांजीवरम साड़ी हो या आधुनिक वेस्टर्न आउटफिट, हर लुक में वह परफेक्ट नजर आती हैं. यह फोटोशूट भी यही साबित करता है कि समय के साथ रेखा की खूबसूरती और भी निखरती जा रही है. उनकी यह शैली, ग्रेस और आत्मविश्वास बॉलीवुड में उन्हें हमेशा अलग पहचान देते रहे हैं.

calender
25 December 2025, 09:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag