score Card

T20I झटके के बाद शुभमन गिल का कमबैक प्लान, नेट्स में बहाया पसीना

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरुवार से एक बार फिर मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरुवार से एक बार फिर मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और घरेलू क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए गिल ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. हाल ही में घोषित टी20 विश्व कप टीम में जगह न मिलने के बावजूद उन्होंने अभ्यास में कोई ढिलाई नहीं दिखाई है. 

टी20 विश्व कप से गिल बाहर 

गिल भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों में गिने जाते रहे हैं, लेकिन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल नहीं किया गया, जिसे लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई थी.

अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद शुभमन गिल पहली बार अभ्यास के दौरान नजर आए. चंडीगढ़ लौटते ही उन्होंने बिना किसी देरी के नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल ने कई घंटों तक अभ्यास किया और खास तौर पर अपनी पावर-हिटिंग क्षमता को निखारने पर फोकस किया. वह आक्रामक शॉट्स खेलने के साथ-साथ अपनी टाइमिंग और फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. माना जा रहा है कि गिल आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार कई बड़े सितारों के उतरने की संभावना है. ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे नाम घरेलू टूर्नामेंट को खास बना रहे हैं. हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मुकाबले खेलना अनिवार्य कर दिया है. इसी फैसले के चलते कई सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

20 दिसंबर 2025 को जब बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो शुभमन गिल का नाम न होना सबसे बड़ा सरप्राइज माना गया. चयनकर्ताओं का मानना था कि हालिया टी20 प्रदर्शन गिल के पक्ष में नहीं था. पिछली 15 पारियों में उनका औसत 25 से नीचे रहा और स्ट्राइक रेट भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा.

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने क्या कहा?

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि टीम संयोजन के तहत टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत थी, जिसके कारण गिल को बाहर रखना पड़ा. हालांकि टी20 विश्व कप से बाहर होने के बावजूद शुभमन गिल भारतीय टीम की भविष्य की योजनाओं का अहम हिस्सा बने हुए हैं. 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए फिर मैदान में उतरेंगे. वनडे फॉर्मेट में गिल न सिर्फ एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, बल्कि टीम के कप्तान के रूप में भी उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जाती है.

calender
25 December 2025, 11:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag