रोहित शेट्टी की नई फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री, जॉन अब्राहम के साथ बनेंगी ऑन-स्क्रीन बीवी!
रोहित शेट्टी की नई फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ तमन्ना भाटिया की एंट्री! वह राकेश मारिया की बीवी का रोल निभाएंगी. यह फिल्म राकेश मारिया की बायोपिक है और दोनों की जोड़ी पहले भी स्क्रीन पर धमाल मचा चुकी है. जानिए इस खास फिल्म के बारे में और कब होने वाली है शूटिंग की शुरुआत....

Entertainment: बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर एक जबरदस्त फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो इस बार पूरी तरह सच्ची कहानी पर आधारित होगी. ये फिल्म किसी और की नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के चर्चित अफसर राकेश मारिया की बायोपिक है. फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं और अब इस फिल्म में एक बड़ी एंट्री हो गई है – जी हां, बात हो रही है तमन्ना भाटिया की, जो फिल्म में जॉन की बीवी यानी प्रीति मारिया का रोल निभा रही हैं.
तमन्ना की ये फिल्म रोहित शेट्टी के साथ पहली लेकिन जॉन के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों को फिल्म ‘वेद’ में साथ देखा गया था और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब दोबारा इस जोड़ी को एक सीरियस और इमोशनल रोल में देखना वाकई दिलचस्प होगा.
सच्ची कहानी, सच्चे किरदार – राकेश मारिया की जिंदगी पर आधारित फिल्म
राकेश मारिया का नाम सुनते ही दिमाग में 1993 के मुंबई ब्लास्ट और 26/11 जैसे बड़े केस आ जाते हैं. वो अफसर जिनकी सूझबूझ और हिम्मत ने मुंबई को कई बार तबाही से बचाया. रोहित शेट्टी अब उनकी जिंदगी को पर्दे पर लाने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग करीब 40 अलग-अलग लोकेशन्स पर होगी और इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है.
किरदार की गहराई और कहानी की ताकत
फिल्म में तमन्ना का किरदार सिर्फ एक ग्लैमरस बीवी का नहीं, बल्कि एक मजबूत महिला का होगा जो अपने पति के हर फैसले में उसके साथ खड़ी रहती है. असल जिंदगी में भी प्रीति मारिया ने राकेश के मुश्किल वक्त में उनका पूरा साथ दिया और वही भावनाएं फिल्म में देखने को मिलेंगी.
फिल्म की टीम और तैयारी
फिल्म की टीम काफी मजबूत है – डायरेक्शन में रोहित शेट्टी, लीड में जॉन अब्राहम और सपोर्ट में तमन्ना भाटिया. मतलब ये फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, इमोशन, सस्पेंस और देशभक्ति से भरपूर होगी.
इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें
🔹 तमन्ना पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रही हैं.
🔹 जॉन अब्राहम निभा रहे हैं मुंबई पुलिस के सच्चे हीरो राकेश मारिया का किरदार.
🔹 शूटिंग शुरू हो चुकी है, रिलीज की उम्मीद 2026 की शुरुआत में.
🔹 कहानी 26/11 हमले से लेकर ब्लास्ट की तहकीकात तक जाएगी.
तो तैयार हो जाइए एक और रियल हीरो की कहानी बड़े पर्दे पर देखने के लिए, जहां एक्शन भी होगा और जज्बात भी.


