score Card

टेलर स्विफ्ट की 'Wi$h Li$t' गाने ने मचाया तहलका, 'Glitch' से मेल खाता बीट बना चर्चा का विषय

Taylor Swift: टेलर स्विफ्ट का 12वां म्यूजिक एरा 'The Life of a Showgirl' के साथ धमाल मचा रहा है. फैंस 'Wi$h Li$t' की बीट्स पर झूम रहे हैं जिसमें 'Midnights' के 'Glitch' की झलक है. 'ई वान्ट यू' की लाईन सबका दिल चुरा रही है जो टेलर की लव स्टोरी को फिर से जिंदा कर दी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Taylor Swift: पॉप क्वीन टेलर स्विफ्ट की 12वीं म्यूजिक एरा की शुरुआत हो चुकी है और उनके नए एल्बम 'The Life of a Showgirl' के साथ स्विफ्टीज की दुनिया एक बार फिर थम सी गई है. एल्बम की हर ट्रैक को सुनकर फैंस दीवाने हो गए हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस गाने को मिल रही है वह है 'Wi$h Li$t'. इस गाने इसकी बीट्स में छुपे एक पुराने अहसास के कारण.

जो फैंस टेलर के 'Midnights' एरा से जुड़े रहे हैं, उन्हें 'Wi$h Li$t' में कुछ जाना-पहचाना जरूर लगा होगा. इसकी एक पंक्ति 'ई वान्ट यू', साल 2022 के चर्चित गाने 'Glitch' की लाइन "I think there’s been a glitch" की याद दिलाती है. और जब बात टेलर स्विफ्ट की हो, तो ऐसा कुछ भी संयोग नहीं होता — उनके म्यूजिक यूनिवर्स में हर धुन, हर शब्द किसी कहानी का हिस्सा होता है.

2022 में रिलीज हुआ 'Glitch' उस वक्त टेलर की लव लाइफ पर चर्चा का कारण बना था. माना जा रहा था कि ये गाना उनके तब के बॉयफ्रेंड जो एल्विन के लिए था. 'Glitch' में टेलर ने पहली बार एक असामान्य लेकिन सच्चे प्यार की बात की थी. एक ऐसा प्यार जो उनके दुखभरे रिश्तों की आदत से परे था.

गाने की लाईन

I thought I had it right, once, twice, but I did not (I did not)/ You caught me off my guard/ I hope I get what I want (Get what I want/ Cause I know what I want. ये साफ दर्शाता है कि अब टेलर को अपने प्यार पर पूरा यकीन है. 'Wi$h Li$t' एक तरह से 'Glitch' का सांग रिवाइवल है जहां पहले था संदेह, अब है संकल्प.

फैंस ने क्या कहा?

फैंस का मानना है कि टेलर ने 'Wi$h Li$t' में उसी बीट को दोहराकर अपने बीते दर्द को ताकत में बदल दिया है. यह म्यूजिकल फुल सर्कल है जहां प्यार की अधूरी कहानी अब एक अच्छी एंडिंग की ओर बढ़ रही है.

टेलर स्विफ्ट की रियल लाइफ भी अब उनके सांग की तरह खुशियों से भरी कहानी बन गई है. 26 अगस्त को टेलर और NFL स्टार ट्रैविस केल्स ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए पोस्ट किया. 'Your English teacher and your gym teacher are getting married.'जिसके बाद से यह पोस्ट न सिर्फ वायरल हुई, बल्कि 37 मिलियन से अधिक लाइक्स के साथ इंस्टाग्राम रिकॉर्ड्स भी तोड़ गई.

गााने के लॉन्च पर क्रैश हुआ Spotify

3 अक्टूबर को जैसे ही एल्बम 'The Life of a Showgirl' रिलीज हुआ, कुछ ही मिनटों में Spotify क्रैश कर गया. टेलर के फैंस कुछ भी आधा-अधूरा नहीं करते और ये बात फिर से साबित हो गई. 'Wi$h Li$t' से 'Glitch' तक, टेलर ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनकी म्यूजिक जर्नी सिर्फ गानों की नहीं, बल्कि इमोशन्स के इवोल्यूशन की कहानी है.

calender
05 October 2025, 09:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag