score Card

जॉर्जिया में प्रदर्शनकारियों ने घेरा राष्ट्रपति भवन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले; जानें क्या है विरोध की वजह

Tbilisi protests: जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी में नगरपालिका चुनावों के दौरान विरोध प्रदर्शन भड़क उठे, पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारें इस्तेमाल कीं. सत्तारूढ़ जॉर्जियाई ड्रीम पार्टी की जीत पर विपक्षी दल धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं. चुनाव बहिष्कार और पश्चिमी समर्थन की रोकी गई वार्ता के कारण राजनीतिक तनाव जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Tbilisi protests: जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी शनिवार को नगरपालिका चुनावों के दौरान हिंसक घटनाओं का सामना कर रही थी. राष्ट्रपति भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया, जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, मिर्च स्प्रे और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

पिछले चुनावों का विवाद

यह पूर्वी यूरोपीय देश रूस और तुर्की के बीच स्थित है और पिछले साल हुए संसदीय चुनाव के बाद से राजनीतिक संकट में है. सत्तारूढ़ जॉर्जियाई ड्रीम (GD) पार्टी ने चुनाव जीत की घोषणा की थी, जिसे यूरोपीय संघ समर्थक विपक्षी दलों ने धोखाधड़ी वाला बताया था. इसके अलावा सरकार ने यूरोपीय संघ में शामिल होने की किसी भी बातचीत को रोक दिया, जिससे पश्चिम समर्थक समूह नाराज हैं.

नगर निकाय चुनावों का बहिष्कार

पिछले वर्ष के राष्ट्रीय चुनाव में कथित धोखाधड़ी के विरोध में विपक्षी दलों ने इस बार नगरपालिका चुनावों का बहिष्कार किया. इसके बाद राजधानी की सड़कों पर हजारों लोग उतर आए. फ़्रीडम स्क्वायर और रुस्तवेली एवेन्यू पर प्रदर्शनकारी जुटे, जिन्होंने जॉर्जियाई, यूरोपीय संघ और यूक्रेनी झंडे लहराए. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर सत्तावादी और रूस समर्थक होने का आरोप लगाया. कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को हटाने के लिए शांतिपूर्ण क्रांति का आह्वान किया.

विरोध की मुखरता

विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में से एक, ओपेरा गायक पाटा बुर्चुलाद्जे ने पार्टी के छह वरिष्ठ सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग की और आंतरिक मंत्रालय से जनता की इच्छा के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह किया. नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने महल के पास सुरक्षा अवरोधों को तोड़ने की कोशिश की, जिससे झड़पें शुरू हुईं. दंगा निरोधक उपकरणों से लैस पुलिस ने बख्तरबंद वाहनों के साथ जवाब दिया. प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियों में आग लगाई और आसपास की सड़कों पर बैरिकेड्स बनाए. एक वीडियो में हेलमेट पहने एक प्रदर्शनकारी जॉर्जियाई और यूरोपीय संघ के झंडे लिए पुलिस के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है.

चुनाव परिणाम 

स्थानीय चुनावों के मतदान समाप्त होने के बाद, GD पार्टी ने देश की 37 लाख की आबादी वाले हर नगरपालिका में जीत की घोषणा की. हालांकि यह चुनाव भी दो बड़े विपक्षी गुटों द्वारा बहिष्कार किया गया था.

लंबे समय से जारी विरोध

पिछले साल अक्टूबर से ही विपक्षी समूहों द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उन्होंने संसदीय चुनावों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया और GD पार्टी पर देश को पश्चिम समर्थक रास्ते से भटकाने का आरोप लगाया. पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री बिदज़िना इवानिशविली को इसका मुख्य प्रभावशाली माना जाता है.

पश्चिमी देशों के साथ संबंध

कभी जॉर्जिया यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए प्रमुख दावेदार था, लेकिन यूक्रेन में रूस के युद्ध के बाद पश्चिम के साथ इसके संबंध ठंडे पड़ गए. पिछले साल के विवादित मतदान के बाद सरकार ने यूरोपीय संघ में प्रवेश की किसी भी बातचीत को रोक दिया. इससे देश में राजनीतिक असंतोष और विरोध प्रदर्शन और बढ़ गए हैं.

calender
05 October 2025, 08:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag