Tiku Weds Sheru:  विवादों के बीच फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' का पहला गाना रिलीज, रिवीलिंग ड्रेस में थिरकते नजर आई अवनीत कौर

Tiku Weds Sheru First Song Released: बॉलीवुडएक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर अपनी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच फिल्म का पहला गाना 'मेरी जान जान' रिलीज किया गया है। इस गाने पर फैंस अपना ढ़ेर सारा रिएक्शन दे रहे हैं। 

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Tiku Weds Sheru Song Meri jaan jaan Released: हाल ही में फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसमें अवनीत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इंटीमेट सीन करते हुए देखा गया था जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थें। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है। जिस पर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियांए देखने को मिल रही है।

कंगना रनौत के बैनर तले बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी की शिकार हो गई। फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर का लिपलॉक सीन देखने को मिल रहा है। इस इंटीमेट सीन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। हालांकि इस बवाल से न तो मेकर्स को कोई फर्क पड़ा है न ही एक्टर्स को।

'टिकू वेड्स शेरू' का पहला गाना Meri jaan jaan रिलीज

इस फिल्म के पहले गाने को कंगना रनौत ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 'मेरी जान जान' गाने में अवनीत कौर रिवीलिंग ड्रेस में थिरकते हुए नजर आ रही है। इस गाने में वह पिंक कलर की रिविलिंग ड्रेस पहनकर किलर डांस करते हुए नजर आ रही है। इस गाने को चंद घंटे में काफी व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि कुछ लोगों को इस गाने में अवनीत कौर का अंदाज पसंद नहीं आ रहा है।

 यूजर्स को पसंद नहीं आया अवनीत का दिलकश अंदाज

फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के  पहले गाने को शेयर करते हुएकंगना ने कैप्शन में लिखा है, ''ये हैं इश्क का बान जो हमारे दिल पर चल गया, मेरी जान जान का ऑडियो रिलीज हो गया” इस सॉन्ग के कैप्शन से लग रहा है कि गाना बेहद हसीन है लेकिन इस गाने में अवनीत कौर के एक्सप्रेशन्स कई यूजर्स को काफी बेकार लग रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटी बच्ची नाच रही है', वही एक अन्ययूजर ने लिखा है, 'ये लड़की बहुत बेकार एक्ट्रेस है आप कोई अच्छी एक्ट्रेस ढूंढ सकती थी'।  

यहां देखें गाना 'टिकू वेड्स शेरू' का पहला गाना-

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag