score Card

आम्रपाली को साड़ी में देख डोला निरहुआ का मन, सरेआम करने लगे रोमांस, देखें ये VIDEO

Bhojpuri Viral Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी में से एक माने जाते हैं. जब भी ये दोनों कलाकार एक साथ आते हैं, दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ जाती है. उनके कई हिट गाने हैं, जिनमें 'बलमु के हिपिया' विशेष रूप से लोकप्रिय है, जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Bhojpuri Industry Viral Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जब भी पर्दे पर साथ नजर आती है, फैंस के बीच तहलका मच जाता है. इन दोनों की हर फिल्म और गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. हाल ही में इनकी फिल्म फसल का गाना 'बलमु के हिपिया' एक बार फिर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.

गाने ने यूट्यूब पर मचाई धूम

आपको बता दें कि फिल्म फसल का यह गाना 'बलमु के हिपिया' फैंस के बीच खासा लोकप्रिय है। गाने को रिलीज हुए भले ही 11 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. अब तक इसे यूट्यूब पर 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

फिल्म 'फसल' की कहानी और गाने की खासियत

वहीं आपको बता दें कि फसल एक किसान के परिवार की कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली पति-पत्नी के रोल में नजर आए हैं. इस गाने को स्टार सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. गाने में आम्रपाली का दिलकश अंदाज और शानदार डांस मूव्स फैंस को खूब भा रहे हैं.

फैंस पर चढ़ा रोमांटिक गाने का खुमार

इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म होली के खास मौके पर 25 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. इसमें निरहुआ और आम्रपाली के साथ विनीत विशाल, शुभी शर्मा, संजय पांडे और अयाज खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. रोमांटिक गाना 'बलमु के हिपिया' दर्शकों को इतनी पसंद आई कि यह बार-बार सुना और देखा जा रहा है.

calender
24 January 2025, 01:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag