score Card

क्या यूपी के मुख्यमंत्री को दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारनी चाहिए? CM योगी पर भड़के केजरीवाल

Delhi Assembly Elections: दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सीएम योगी ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था को खराब बताया, तो केजरीवाल ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पलटवार किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Assembly Elections: दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली. शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या यूपी के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था को सुधारना चाहिए? उन्होंने इस मुद्दे पर योगी के बयान को गैरजरूरी बताते हुए केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए.

केजरीवाल ने इस बहस के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया. उन्होंने कहा, "यह दुख की बात है कि किसी की निजी सुरक्षा राजनीति का शिकार हो गई है."

सीएम योगी पर केजरीवाल का पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ द्वारा दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "योगी जी दिल्ली आए और यहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. मैं उनसे सहमत हूं कि दिल्ली की स्थिति खराब है. 11 से ज्यादा बदमाशों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया है. महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरती हैं." उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अधीन आती है और इसे लेकर आप सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है.

2020 दंगों पर सीएम योगी का आरोप

जनकपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2020 में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से दिल्ली में दंगे भड़काए. उन्होंने कहा, "शाहीन बाग की अराजकता और गुंडागर्दी के लिए आप सरकार जिम्मेदार है. अगर दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार होती, तो ऐसा नहीं होता." सीएम योगी ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को फिर से इंद्रप्रस्थ बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूपी में उन्होंने अपराधियों का सफाया कर दिया है और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है.

सुरक्षा हटाने पर केजरीवाल ने जताई नाराजगी

पंजाब पुलिस द्वारा अपनी सुरक्षा हटाए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. उन्होंने कहा, "मुझे दुख है कि सुरक्षा को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यह एक चिंताजनक स्थिति है."

दिल्ली और यूपी के बीच कानून-व्यवस्था की बहस

दोनों नेताओं के बीच इस बयानबाजी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच कानून-व्यवस्था पर एक नई बहस छेड़ दी है. जहां योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की स्थिति पर सवाल उठाए, वहीं केजरीवाल ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

calender
24 January 2025, 01:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag