score Card

Himachal Pradesh: जोगिंदर नगर में अंडर-19 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) जोगिंदर नगर में अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन स्कूल प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता एवं वरिष्ठ शिक्षक नेक राम शास्त्री व एसएमसी प्रधान सुनील कुमार विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) जोगिंदर नगर में अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन स्कूल प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता एवं वरिष्ठ शिक्षक नेक राम शास्त्री व एसएमसी प्रधान सुनील कुमार विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 234 छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया। जिसमें 172 छात्र व 62 छात्राए थी। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चली । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने व कभी मेहनत न छोड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी हार से घबराना नहीं बल्कि कुछ न कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को खेलों में अव्वल आने पर मोमेंटो भेंट किए व उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। इस दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस दौरान विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक वर्ग ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

calender
18 November 2022, 05:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag