दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को आज LG ने दिलाई शपथ
दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा आज से अपना पदभार संभालने जा रहे है। वहीं उन्हें LG विनय सक्सेना ने न्यायधीश पद के लिए शपथ ग्रहण कराई है।

दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश सतीश चंद्र शर्मा आज से अपना पदभार संभालने जा रहे है। वहीं उन्हें LG विनय सक्सेना ने न्यायधीश पद के लिए शपथ ग्रहण कराई है।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराज्यपाल के सचिवालय ‘राज निवास’ में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ ग्रहण कराई। न्यायमूर्ति शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
खबर है कि मंगलवर को हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।


