पीएम किसान सम्मान निधि योजना: ऐसे निकालें सारी जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले 2000 रुपये सोमवार को किसानों के खाते में पहुंच गए हैं और इसके लिए सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। अब आपके लिए जानना जरूरी है कि इस सूची में आपका नाम है या नहीं इसका पता कैसे करें।

Janbhawana Times

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले 2000 रुपये सोमवार को किसानों के खाते में पहुंच गए हैं और इसके लिए सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। अब आपके लिए जानना जरूरी है कि इस सूची में आपका नाम है या नहीं इसका पता कैसे करें। इसके लिए किसान अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 नंबर डायल कर सकते हैं। साथ ही साथ वे पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

इसके लिए होम पेज पर मेन्यू बार को देखें यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा। यहां Beneficiary List पर क्लिक या टैप करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा। यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को चुन सकते हैं। राज्य चुनने के बाद दूसरे टैब में जिला चुनें। तीसरे टैब में तहसील, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद गेट रिपोर्ट का विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी। और अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag