Pune Fire: इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के पुणे शहर में सात मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।

Janbhawana Times

महाराष्ट्र के पुणे शहर में सात मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।

बता दें कि आग दक्षिण पुणे के लुल्ला नगर इलाके में इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित रेस्तरां में सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट लगी थी। वहीं दमकल विभाग के एक अधिकरी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर मौके पर भेजे गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। प्रशासन इसको लेकर आगे की जांच कर रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag