score Card

झारखंड में 'कुख्यात' गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, विकास दुबे जैसा हुआ हाल

झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमन साहू पुलिस के साथ एनकाउंटर मे मारा गया. रिपोर्ट के अनुसार, उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया और रांची लाया जा रहा था. इस दौरान पालमू में पुलिस वैन पलट गई और अमन साहू ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. अमन साहू पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में एक कोयला व्यापारी की मौत में भी उसका नाम आया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

झारखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमन साहू पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर हो गया. अमन साहू झारखंड के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक था और उसके खिलाफ हत्या और अपहरण समेत सैकड़ों मामले दर्ज थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमन साहू को जब रायुपर से रांची लाया जा रहा था, इस दौरान उसने भागने की कोशिश की और पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया.

एनकाउंटर में मारा गया  

अमन साहू को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार किया गया था. उसे जब पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा है. रांची लाते वक्त पुलिस की गाड़ी पलामू पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद अमन साहू को मौका मिला और उसने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. 

विकास दुबे जैसा हुआ हाल

पुलिस के अनुसार, पुलिस की जीप पलटने के बाद साहू ने भागने की कोशिश की. भागने की कोशिश में उसने अफसरों पर फायरिंग कर दी, जिसमें झारखंड पुलिस का एक जवान घायल हो गया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. आपको बता दें कि  अमन साहू का एनकाउंटर यूपी के चर्चित गैंगस्टर विकास दुबे की याद दिलाता है. यूपी के कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मौत भी गाड़ी पलटने से हुई थी.

कौन था अमन साहू?

अमन साहू पर कई आपराधिक आरोप हैं, जिसमें 7 मार्च को रांची में दिनदहाड़े कोयला व्यापारी को गोली मारने की साजिश भी शामिल है. हमले के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए और साहू की पहचान मुख्य साजिशकर्ता के रूप में हुई. इस और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण कानूनी कार्यवाही के लिए उसे रायपुर से झारखंड लाया जा रहा था. 

झारखंड के डीजीपी ने पुष्टि की कि साहू का गिरोह जेल से भी सक्रिय था और राज्य भर में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.

calender
11 March 2025, 01:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag