'पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मार गिराए, 100 से ज्यादा आतंकी किए ढेर', बोले DGMO राजीव घई
भारतीय सेना के ऑपरेशन 'सिंदूर' ने पाकिस्तान को LOC पर करारा जवाब देते हुए 35-40 सैनिकों को ढेर किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया.

भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इस कार्रवाई में 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सेना के करीब 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं. रविवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत ने भी 5 जांबाज़ सैनिकों को खोया है, लेकिन ऑपरेशन की सफलता रणनीतिक दृष्टि से ऐतिहासिक है.
पाकिस्तानी सेना पर बड़ा प्रहार
DGMO ने बताया कि ...कुछ एयरफील्ड्स और गोदामों पर पाकिस्तान की ओर से बार-बार हवाई हमले हुए, जिन्हें भारतीय बलों ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. 7 से 10 मई के बीच एलओसी (Loc) पर हुई तोप और छोटे हथियारों की गोलाबारी में पाकिस्तान को 35 से 40 जवानों मारे गए.
ऑपरेशन सिंदूर बना आतंकियों का काल
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 7 और 8 मार्च की आधी रात को शुरू किया गया था. इस सटीक और गोपनीय अभियान में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें कई हाई वैल्यू टारगेट्स भी शामिल थे. DGMO ने कहा कि हमने IC-814 के हाइजैक और पुलवामा ब्लास्ट जैसे हमलों में शामिल यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलीक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकियों को भी खत्म कर दिया है.


