score Card

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में गर्म खिचड़ी गिरने से 10 महिलाएं झुलसीं, दो की हालत गंभीर

Aniruddhacharya: वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम है जो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का है. यहां आश्रम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है. भोजन वितरण कर रहे कर्मचारी का पैर फिसल गया जिसकी वजह से गर्म खिचड़ी महिलाओं के ऊपर जा गिरी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Aniruddhacharya: उत्तर प्रदेश के मथुरा में अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम में एक हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं को खाना बांटने के दौरान एक कर्मचारी का पैर फिसल गया. इसके कारण गर्म खिचड़ी का भगौना गिर गया, जिससे कई श्रद्धालु झुलस गए. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं. उन्हें इलाज के लिए आश्रम की एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं धार्मिक यात्रा पर मंदिर दर्शन के लिए आई थीं और भोजन वितरण के समय कतार में खड़ी थीं. जैसे ही खिचड़ी का भगौना लाया जा रहा था, कर्मचारी का पैर फिसल गया और खिचड़ी श्रद्धालुओं पर गिर गई. इस हादसे से कई लोग झुलसे, जबकि कुछ को मामूली खरोच आई.

हादसे के बाद आश्रम में अफरा-तफरी

हादसे के बाद आश्रम में अफरा-तफरी मच गई. आश्रम के संचालक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि घायल श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हर दिन कई भक्त मंदिर आते हैं और प्रसाद बांटा जाता है. जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त भी भक्तों को प्रसाद बांटने का काम चल रहा था.

आश्रम के बाहर प्रतिदिन की तरह भोजन वितरण

संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है. शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे जहां आश्रम के बाहर प्रतिदिन की तरह भोजन वितरण किया जा रहा था.

calender
02 November 2024, 11:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag