राजस्थान से आंध्र प्रदेश जा रही हिसार एक्सप्रेस में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी; रोकी गई वंदे भारत ट्रेन
राजस्थान से आंध्र प्रदेश जा रही हिसार एक्सप्रेस में तिरुपति स्टेशन के पास सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. ये हादसा ठीक एक दिन पहले चेन्नई-अरक्कोनम रूट पर क्रूड ऑयल ट्रेन में लगी भीषण आग के बाद हुआ, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राजस्थान से आंध्र प्रदेश के तिरुपति जा रही हिसार एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. ट्रेन की बोगियों में धुंआ और लपटें फैलते ही यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. रेलवे अधिकारियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
इस हादसे ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासतौर पर तब जब इससे ठीक एक दिन पहले ही चेन्नई-अरक्कोनम रेलमार्ग पर क्रूड ऑयल टैंकर ट्रेन में लगी आग ने पूरे रेल यातायात को बाधित कर दिया था. दोनों घटनाओं ने रेलवे प्रशासन और यात्रियों के बीच चिंता की स्थिति पैदा कर दी है.
तिरुपति के पास हिसार एक्सप्रेस में भीषण आग
सोमवार को राजस्थान से तिरुपति जा रही हिसार एक्सप्रेस जब तिरुपति रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची, तभी ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई. देखते ही देखते लपटें अन्य हिस्सों तक फैलने लगीं. रेलवे अधिकारियों ने फौरन ट्रेन को रोका और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वंदे भारत ट्रेन समय रहते रोकी गई
हिसार एक्सप्रेस के पास से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन को समय रहते रोका गया, जिससे एक बड़ी टक्कर या हादसे की आशंका टल गई. रेलवे अधिकारियों की सतर्कता ने यात्रियों की जान बचा ली. रविवार सुबह करीब 5 बजे चेन्नई के एन्नोर से मुंबई जा रही एक क्रूड ऑयल मालगाड़ी थिरुवल्लूर के एगत्तूर इलाके से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई. 45 टैंकरों वाली इस ट्रेन में अचानक एक टैंकर में आग लगी, जो जल्द ही आसपास के टैंकरों तक फैल गई.
हादसे के बाद मौके पर दमकल और रेलवे आपातकालीन दलों ने मोर्चा संभाला. घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में सुबह-सुबह आसमान में घना काला धुंआ उठता देखा गया. इस आग के चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलमार्ग पर परिचालन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिससे कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया.
रेल सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार दो दिनों में हुई आग की घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली इन घटनाओं से रेलवे प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वो ट्रेनों की निगरानी और सुरक्षा मानकों को और सख्त करे.


