score Card

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

All Party leaders meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार, 8 मई को सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

All Party leaders meeting: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार, 8 मई को सुबह 11 बजे एक अहम सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक संसद परिसर स्थित संसद पुस्तकालय भवन के कमेटी रूम G-074 में आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर साझा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस सैन्य कार्रवाई की सराहना की गई. साथ ही प्रधानमंत्री की निर्णायक नेतृत्व क्षमता की भी जमकर तारीफ की गई. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों को जानकारी देने के उद्देश्य से बुलाई गई है.

9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस कार्रवाई में बहावलपुर समेत कई अहम आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया, जो कि जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है.

भारतीय सेना ने रात 1:44 बजे एक आधिकारिक बयान में कहा, "कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं."

8 मई को होगी सर्वदलीय बैठक

ऑपरेशन की सफलता के बाद सरकार ने 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई वरिष्ठ मंत्री सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैठक का उद्देश्य विपक्षी दलों को ऑपरेशन के विवरण से अवगत कराना और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर आगे की नीति पर चर्चा करना है.

calender
07 May 2025, 01:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag