‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते क्या IPL 2025 पर पड़ेगा असर? BCCI ने दिया अपडेट

भारतीय सेना ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है, जिसके चलते आईपीएल 2025 को लेकर भी आशंकाएं उठने लगी थीं. हालांकि, अब इस मामले पर बीसीसीआई ने स्थिति स्पष्ट करते हुए अपना बयान जारी किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय सेना ने एक सटीक और सुनियोजित अभियान के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी अड्डों को निशाना बनाया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक इस सैन्य कार्रवाई में कुल नौ स्थानों पर हमले किए गए, जिनमें भारी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इन हमलों का उद्देश्य भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने वाले संगठनों की रीढ़ तोड़ना था.

त्रिसेनिक ऑपरेशन

इस अभियान के तहत पाकिस्तान के भीतर बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थित चार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पांच अन्य केंद्रों पर भी हमले किए गए. यह पूरी कार्रवाई भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के समन्वित प्रयास से संभव हुई, जो इसे एक महत्वपूर्ण त्रिसेनिक ऑपरेशन बनाता है.

सेना सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को लक्षित कर यह हमला किया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बीते पांच दशकों में पाकिस्तानी सीमा के भीतर की गई भारत की सबसे बड़ी सैन्य प्रतिक्रिया है.

टूर्नामेंट पर कोई प्रभाव नहीं 

इस सैन्य तनाव के चलते अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत में चल रहे आईपीएल 2025 पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि हालात का टूर्नामेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. एक अधिकारी ने बताया कि सभी मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे और दर्शकों को किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है.

ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने यह संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.

Topics

calender
07 May 2025, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag