एयर इंडिया विमान हादसे की जांच भारत में, ब्लैक बॉक्स विदेश नहीं भेजा जाएगा: नागरिक उड्डयन मंत्री
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि एयर इंडिया विमान हादसे की जांच भारत में होगी. ब्लैक बॉक्स पूरी तरह भारत में ही रहेगा, विदेश नहीं जाएगा.

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर स्पष्ट किया कि इस दुर्घटना से जुड़ा ब्लैक बॉक्स पूरी तरह भारत में ही जांच के अधीन है. उन्होंने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि ब्लैक बॉक्स को विश्लेषण के लिए विदेश भेजा जाएगा.
एक यात्री चमत्कारिक रूप से बचा
यह दुर्घटना 12 जून को हुई थी, जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंदन जाने के लिए अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था. उड़ान भरते ही विमान एक छात्रावास से टकरा गया, जिससे 270 लोगों की मौत हो गई. इनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे. हादसे में केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच पाया.
मंत्री नायडू ने बताया कि ब्लैक बॉक्स को दुर्घटना के अगले ही दिन यानी 13 जून को बरामद कर लिया गया था और इसकी जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स पूरी तरह भारत में है. इसे कहीं बाहर नहीं भेजा गया है. ये महज अफवाहें हैं. यह एक तकनीकी प्रक्रिया है और जांच एजेंसी को पूरा समय और सहयोग दिया जा रहा है. यह बयान उन्होंने फिक्की और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हेलीकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान दिया.
ब्लैक बॉक्स क्या होता है?
ब्लैक बॉक्स एक विशेष रिकॉर्डिंग उपकरण होता है जो विमान की उड़ान संबंधी जानकारी और कॉकपिट की आवाजें रिकॉर्ड करता है. यह हादसों की जांच में अहम भूमिका निभाता है. अपने नाम के उलट, ब्लैक बॉक्स आमतौर पर नारंगी या पीले रंग का होता है ताकि दुर्घटना स्थल पर आसानी से देखा जा सके. इसका आविष्कार ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक डेविड वॉरेन ने किया था.


