‘मैं माफी नहीं मांगूंगा...’ ऑपरेशन सिंदूर पर बयान को लेकर पृथ्वीराज चव्हाण अडिग, सियासी घमासान हुआ तेज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए अपने विवादास्पद बयान पर माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. उनका दावा था कि मई में पाकिस्तान के साथ हुई सैन्य भिड़ंत के पहले ही दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के कई विमानों को मार गिराया था.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर झुकने से साफ इनकार कर दिया है. बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और खेद जताने की कोई जरूरत नहीं है.
चव्हाण के इस रुख ने राजनीतिक माहौल और गर्मा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने संसद के मौजूदा सत्र में कांग्रेस को घेरने की रणनीति तेज कर दी है, जबकि कांग्रेस ने विवाद बढ़ने पर खुद को इस बयान से अलग कर लिया है.
क्या कहा था पृथ्वीराज चव्हाण ने?
हाल ही में पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि मई में पाकिस्तान के साथ ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत की हार हुई थी. उन्होंने कहा था कि पहले दिन पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया, जिसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) पूरी तरह ग्राउंडेड हो गई थी.
अपने बयान पर कायम रहते हुए चव्हाण ने बुधवार को कहा कि मैं अब और कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन माफी नहीं मांगूंगा. इसकी कोई जरूरत नहीं है.
भाजपा का पलटवार
चव्हाण के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. पार्टी नेताओं ने इसे ‘राष्ट्रविरोधी’ और ‘पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा’ को बढ़ावा देने वाला करार दिया. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सेना का अपमान करना कांग्रेस का हॉलमार्क बन गया है. यह सिर्फ चव्हाण का बयान नहीं है, यह राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है. यही कारण है कि पार्टी ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सेना के शौर्य को गाली देने का अधिकार किसी को नहीं है. जो लोग ऐसा करते हैं, वे राष्ट्रहित के बारे में कभी नहीं सोच सकते.
सांसद और पूर्व डीजीपी बृज लाल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान समर्थक रही है. जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो भारत का अपमान करते हैं. जनता इन्हें सबक सिखाएगी.
कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से दूरी बना ली. झारखंड से सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण ही अपने सूत्रों का खुलासा कर सकते हैं, लेकिन हमें अपनी सेना पर गर्व है. कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के राजनीतिक नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की थीं.
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हकीकत?
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई थी. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने अक्टूबर में स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया था कि भारत ने पाकिस्तान के कम से कम चार लड़ाकू विमान (F-16 और J-17) मार गिराए और उनके रडार सिस्टम व रनवे को भी नुकसान पहुंचाया.
पाकिस्तान ने भारत के रफाल विमान गिराने का दावा किया था, लेकिन एयर चीफ मार्शल ने इन दावों को पाकिस्तानी जनता को बेवकूफ बनाने वाला प्रोपेगेंडा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था. पाकिस्तान आज तक अपने दावों का कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है.


