1 अगस्त से बहाल होंगी एयर इंडिया की रोकी गई उड़ानें, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाई थी रोक
12 जून 2025 को एयर इंडिया की अहमदाबाद दुर्घटना के बाद रोकी गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब 1 अगस्त से आंशिक रूप से बहाल होंगी और 1 अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह शुरू होंगी. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयर इंडिया ने बोइंग 787 की अतिरिक्त जांच और वैकल्पिक मार्गों का परीक्षण किया.

12 जून 2025 को एयर इंडिया के विमान AI 171 की अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस भीषण हादसे में चालक दल समेत कुल 260 लोगों की जान चली गई थी. विमान, एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पास ही के एक छात्रावास में गिर गया था. इसके बाद एयर इंडिया ने ऐहतियातन अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था.
1 अगस्त से उड़ानों की आंशिक बहाली
अब एयर इंडिया ने यह ऐलान किया है कि वह 1 अगस्त 2025 से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आंशिक बहाली करेगी. एयर इंडिया के आधिकारिक बयान के अनुसार, जुलाई की तुलना में अगस्त से कुछ उड़ान फिर से शुरू की जाएंगी. एयरलाइन ने कहा है कि उनकी योजना 1 अक्टूबर 2025 तक सभी प्रभावित उड़ानों की पूर्ण बहाली की है.
एहतियाती जांच और हवाई मार्ग की जटिलता
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि उड़ानों को रोकने का निर्णय केवल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के चलते लिया गया था. कंपनी ने कहा कि इससे उन्हें बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त एहतियाती जांच करने का मौका मिला. इसके साथ-साथ, पाकिस्तान और मध्य-पूर्व के कुछ क्षेत्रों में हवाई मार्गों के बंद होने की वजह से उड़ानों को वैकल्पिक और लंबे रास्तों से संचालित करने की आवश्यकता भी पड़ी. इस दौरान उड़ानों की रोक ने कंपनी को इन सभी पहलुओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने का समय दिया.
टाटा समूह की सुरक्षा प्राथमिकता
एयर इंडिया ने अपने बयान में दोहराया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कंपनी ने कहा कि हर उड़ान को बहाल करने से पहले उसकी तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा मानकों पर बारीकी से जांच की जा रही है. कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया कि बहाल की जा रही उड़ानें पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय होंगी.
उड़ानों की बहाली से यात्रियों को राहत
इस कदम से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एयर इंडिया पर निर्भर रहते हैं. खासकर अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों के लिए उड़ानों की बहाली से यात्रियों की यात्रा योजनाएं फिर से पटरी पर लौटेंगी.


