score Card

ऑटो चालक, महिलाएं और किसान... दिल्ली में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में ये रहेंगे खास मेहमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम के नाम की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी ने समारोह में विभिन्न वर्गों के लोगों, जैसे ऑटो ड्राइवर, किसान और महिलाएं, को आमंत्रित किया है.

दिल्ली में 11 दिन पहले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की हैं. लेकिन अभी भी सवाल यही बना हुआ है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. इसके साथ ही, बीजेपी ने समारोह में शिरकत करने वाले विशेष मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की हैं. जिसमें सामान्य जनता, जैसे कि कैब और ऑटो रिक्शा चालक, किसान, झुग्गी के मुखिया और पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं शामिल हैं. पार्टी के अनुसार, ये कदम 'सबका साथ, सबका विकास' के तहत एक समावेशी सरकार बनाने की दिशा में उठाया गया है.

भाजपा के लिए विशेष शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों की मानें तो, दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा ने कई उच्च-प्रोफाइल व्यक्तित्वों को आमंत्रित किया है. इनमें केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के लोकसभा सांसद शामिल हैं. इसके अलावा, 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे और उद्योगपति भी इस समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही, दिल्ली में स्थित विदेशी दूतावासों के राजनयिकों को भी आमंत्रित किया गया है. इस प्रकार, बीजेपी ने समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए मेहमानों की एक लिस्ट तैयार की है.

मुख्यमंत्री का नाम अभी भी रहस्य

हालांकि, भाजपा ने अभी तक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में नामों की एक सूची तैयार की जा रही है, जिसमें से संभावित मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. इन नामों में दो बार के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. इसके अलावा, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पहली बार सांसद बनीं बांसुरी स्वराज और दिल्ली में भाजपा के ब्राह्मण चेहरे सतिश उपाध्याय का नाम भी चर्चा में है.

शपथ ग्रहण समारोह की खास बातें

दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह ना केवल एक राजनीतिक घटना है, बल्कि यह भाजपा के 'सभी के साथ, सभी के लिए विकास' के संदेश को भी प्रदर्शित करता है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहेंगे.

calender
19 February 2025, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag