score Card

पुणे रेप केस में बड़ा खुलासा, आरोपी डिलीवरी बॉय नहीं, बल्कि महिला का पुराना जानकार निकला

पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा दर्ज कराए गए रेप केस में बड़ा मोड़ आया है, आरोपी कोई अजनबी नहीं बल्कि महिला का पुराना परिचित निकला. पुलिस जांच में कई बड़े खुलासे सामने आए है.

पुणे की 22 साल की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा दर्ज कराई गई रेप शिकायत में पुलिस जांच के बाद अब बड़ा खुलासा हुआ है. जिस आरोपी को शुरुआत में एक नकली डिलीवरी बॉय बताया गया था, वो दरअसल पीड़िता का पुराना जानकार निकला. पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी को महिला पहले से एक साल से जानती थी और उसके घर बुलाने का फैसला भी आपसी सहमति से हुआ था.

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने किसी भी प्रकार की जबरन घुसपैठ नहीं की थी और ना ही उसने किसी रसायन का इस्तेमाल किया. मामले की गहराई से जांच के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय नोटिस देकर जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है.

पहले से जान-पहचान, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुणे के कोंढवा इलाके में 22 साल की महिला की शिकायत पर पुलिस ने 25 साल के युवक को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर महिला के फ्लैट में जबरन घुसकर केमिकल स्प्रे किया और दुष्कर्म को अंजाम दिया. हालांकि, अब पुलिस ने साफ कर दिया है कि ना तो कोई जबरन प्रवेश हुआ और ना ही किसी रसायन का इस्तेमाल किया गया.

आपसी सहमति से ली गई थी सेल्फी

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने जाते-जाते एक धमकी भरा मैसेज I will come again छोड़ा था और एक सेल्फी भी ली थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि वो सेल्फी दोनों की आपसी सहमति से ली गई थी. इतना ही नहीं, धमकी भरा मैसेज भी आरोपी ने नहीं, बल्कि खुद महिला ने एडिट करके डाला था.

महिला ने पुलिस से क्या कहा?

पुलिस आयुक्त ने कहा कि भले ही महिला ने आरोपी को खुद घर बुलाया था, लेकिन घटनाक्रम के दौरान वो असहज महसूस करने लगी और इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग दी जा रही है. साथ ही, ये भी जांच की जा रही है कि उसने इस तरह की शिकायत क्यों दर्ज करवाई और उसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था.

calender
06 July 2025, 03:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag