बेंगलुरु में महिला इंजीनियर ने की आत्महत्या, चाचा -चाची के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उठाया कदम
Bengaluru News: बेंगलुरु से एक 24 साल की महिला इंजीनियर की आत्महत्या की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक,महिला के चाचा और चाची उसे उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे. बेंगलुरु पुलिस ने महिला के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Bengaluru News: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 24 साल की महिला इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि महिला के चाचा और चाची उसे उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे. महिला को जब इस दबाव में अपने चाचा से मिलने के लिए मजबूर किया गया, तो उसने बेंगलुरु के एक होटल के कमरे में खुद को आग लगा ली.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है. महिला ने रविवार शाम को कुंडलाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास राधा होमटेल में खुद को आग लगा ली, जब उसके चाचा ने उसे वहां मिलने के लिए मजबूर किया.
चाचा -चाची के ब्लैकमेलिंग से तनाव में थी पीड़िता
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महिला को उसके चाचा और चाची के द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. ये दोनों आरोपी महिला की निजी तस्वीरों और वीडियो को लेकर उसे धमकाते थे. रविवार की शाम को जब महिला को अपने चाचा से मिलने के लिए मजबूर किया गया, तो उसने राधा होटेल में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है.
पेट्रोल से लगाई खुद को आग
पुलिस उपायुक्त शिवकुमार गुनार के अनुसार, महिला होटल में जाने के लिए राजी नहीं थी, लेकिन उसके चाचा ने उसे यह धमकी दी कि वह उसकी प्राइवेट फोटोस और वीडियो को उसके माता-पिता के साथ शेयर कर देंगे. इस मानसिक दबाव के चलते महिला ने इस कदम को उठाया. उसके पास से पेट्रोल की बोतल मिली, जिससे उसने खुद पर आग लगा ली.
पुलिस ने जब्त की पेन ड्राइव
महिला की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी पिछले छह सालों से अपने चाचा और चाची के साथ रह रही थी और वे उसे कई यात्राओं पर भी ले जाते थे. पुलिस ने महिला के चाचा के पास से एक पेन ड्राइव जब्त की है, जिसमें शायद वह प्राइवेट चीजें रखी गई थी, जिसका उपयोग ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा रहा था. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस विस्तृत जांच कर रही है.


