CBSE Result 2025: DigiLocker से ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 आज जारी हो सकते हैं, जिन्हें छात्र DigiLocker और आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम आज जारी किए जाने की संभावना है. छात्र अपने मार्कशीट और प्रमाण पत्र DigiLocker प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. परीक्षा देने वाले छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं:- cbse.digitallocker.gov.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in. और cbseresults.nic.in
इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. हर साल की तरह इस बार भी मई के मध्य में परिणाम घोषित होने की संभावना जताई गई थी और आज का दिन इसी दिशा में अहम हो सकता है.
कैसे चेक करें CBSE Result 2025 Digilocker पर?
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके DigiLocker पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
-
सबसे पहले cbse.digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
-
होमपेज पर दिए गए Digital Documents सेक्शन पर क्लिक करें.
-
मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
-
ध्यान रखें कि DigiLocker पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ हो.
-
आपकी CBSE कक्षा 10 या 12 की मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
-
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल लें.
स्कोरकार्ड पर दर्ज सभी जानकारियों की अच्छे से जांच करें. किसी भी त्रुटि की स्थिति में CBSE से तुरंत संपर्क करें.
CBSE Result 2025: पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
CBSE द्वारा निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण मानदंड के अनुसार, छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 अंक लाने अनिवार्य हैं. इसके साथ-साथ कुछ विषयों में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में भी न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है. जो छात्र न्यूनतम अंकों को प्राप्त नहीं कर पाए हैं, उनके लिए CBSE पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) का ऑप्शन देता है. ऐसे छात्रों को समय रहते आवेदन करना अनिवार्य होगा.
पास होने वाले छात्रों के लिए अगला कदम
जो छात्र परीक्षा में सफल घोषित होंगे, वे अब आगे की पढ़ाई, कॉलेज एडमिशन या वोकेशनल ट्रेनिंग जैसे अगले शैक्षणिक व करियर विकल्पों की ओर बढ़ सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपडेट्स चेक करते रहें. - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in


