score Card

शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा का सत्र, विधायकों का होगा शपथग्रहण, एसेंबली में रखी जाएगी CAG की रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. एलजी वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण शुरू होगा, फिर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा. बीजेपी ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा स्पीकर का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली विधानसभा में जनता की आवाज उठाएंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है और बहुमत के साथ सरकार बना ली है. आज दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. एलजी वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है जो नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद विधानसभा में स्पीकर का चुनाव होगा. 25 फरवरी को एलजी विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगे.

विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा सत्र पर कहा

नवगठित दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "आज नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला दिन है. मुझे खुशी है कि आज सभी सदस्य शपथ लेंगे. मुझे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का भी अवसर मिलेगा. कल एलजी सदन को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. सत्र तीन दिन का होगा."

'चुनाव के दौरान किए गए सभी वादे पूरे करेंगे: प्रवेश वर्मा

भाजपा विधायक और मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा, "बड़ी उम्मीदों के साथ दिल्ली की नई सरकार बनी है. मैं बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, हम चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे. मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि हमें उनका भी साथ चाहिए. हम चाहते हैं कि अच्छे प्रस्ताव पारित हों, अच्छे कानून बनें जो दिल्ली के लिए उपयोगी हों और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. हम यह नहीं कहना चाहते कि हम दिल्ली को पेरिस और लंदन जैसा बनाएंगे, बल्कि हम दिल्ली को एक सुंदर और विकसित राष्ट्रीय राजधानी बनाएंगे. कई प्राथमिकताएं होंगी, आपको बताया जाएगा. हम 24x7 काम करेंगे... कल सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी."  

जनता की आवाज उठाएंगे: एलओपी आतिशी

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी का कहना है, "दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पारित की जाएगी, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है."

क्या बोले मंत्री आशीष सूद

दिल्ली विधानसभा सत्र पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से पानी का मुद्दा दिल्ली के लोगों के लिए बुरे सपने जैसा था." 

calender
24 February 2025, 11:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag