score Card

दिल्ली में 20 फरवरी को सीएम का शपथ ग्रहण, क्या केजरीवाल और आतिशी समारोह में शिरकत करेंगे?

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल, आतिशी और देवेंद्र यादव को भी निमंत्रित किया है. आम नागरिकों जैसे ऑटो ड्राइवर, गिग वर्कर्स और झुग्गीवासियों को भी शामिल किया गया है.

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और इस मौके पर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां  चल रही हैं. बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अरविंद केजरीवाल और आतिशी समेत दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को भी निमंत्रित करने का फैसला लिया है. 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा, जो भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होने वाला है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने इस समारोह में आम नागरिकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है, जिनमें ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर, झुग्गी-झोपड़ी के लोग और गिग वर्कर्स शामिल हैं. ये कदम भाजपा के 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत को दर्शाता है और पार्टी ने एक समावेशी सरकार की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात

दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले इस भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दिन के लिए 5000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात प्रबंधन के लिए 10 कंपनियों के पैरामिलिट्री बलों को भी तैनात किया जाएगा. यह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण तरीके से हो.

पार्टी के नेताओं की सक्रियता 

भाजपा के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने बताया कि रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बारे में लगातार बैठकें चल रही हैं. आगे कहा कि तैयारियां पूरी जोरों से चल रही हैं. इस बारे में लगातार बैठकें हो रही हैं. बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य समारोह में शामिल होंगे, साथ ही विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे.

भाजपा का उत्साह और लोगों का समर्थन

योगेंद्र चंदोलिया ने ये भी कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐतिहासिक जनादेश दिया है और भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पार्टी के लिए यह पल बेहद महत्वपूर्ण है. शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि भाजपा के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले खास मेहमान

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी दी कि पार्टी ने अरविंद केजरीवाल, अतिशी और देवेंद्र यादव को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. यह एक सकारात्मक संकेत है, जो दिल्ली की राजनीति में भाजपा के समावेशी दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है. 

calender
19 February 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag