शाम को भीग सकती है दिल्ली, IMD ने दी बारिश और तूफान की सूचना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना जताई गई है.

दिल्ली और एनसीआर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो घंटों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना जताई गई है. रविवार को राजधानी में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में बारिश
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे बुराड़ी, पीतमपुरा, बवाना, सिविल लाइंस, मॉडल टाउन, लाजपत नगर, विवेक विहार, आईटीओ, कालकाजी, रोहिणी और दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में वर्षा हो सकती है. एनसीआर के लोनी, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, नोएडा, दादरी और ग्रेटर नोएडा में भी बारिश के आसार हैं.
Light to moderate rainfall likely at a few places over Delhi and NCR during next 2 hours. pic.twitter.com/vy8QZfd82t
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 6, 2025
आईएमडी के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में वर्षा देखने को मिल सकती है. विभाग ने बताया कि रविवार शाम और रात को गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि समुद्र तल पर बनी मानसून की द्रोणिका दिल्ली से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे वर्षा की गतिविधियां तेज हुई हैं.
वायु गुणवत्ता में सुधार
बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 82 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. सोमवार, 7 जुलाई को भी राजधानी में गरज और बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.