दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एक्शन में आया प्रशासन
दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ स्कूलों में बम की धमकी मिली है. इसके साथ ही नोएडा के दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.धमकी के बाद स्कूलों को खाली कराया गया है.

दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ स्कूलों में बम की धमकी मिली है. स्कूलों को धमकी मिली है जांच कर रहे हैं.
इसके साथ ही नोएडा के दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.धमकी के बाद स्कूलों को खाली कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और तहकीकात शुरू की. इससे पहले गुरुवार को भी ऐसी ही धमकी मिली थी. पुलिस ने जांच में एक छात्र को गिरफ्तार किया था.
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों में बम रखा होने की सूचना मिली है. पिछले कुछ महीनों से ऐसी ढेरों कॉल आ चुकी हैं. लेकिन ये सभी कॉल फर्जी साबित हुई हैं. कई बार स्कूल के बच्चे भी ऐसी कॉल कर देते हैं.


