score Card

रक्षाबंधन पर पानी-पानी हुई दिल्ली...34 साल बाद अगस्त का सबसे ठंडा दिन, दर्ज किया गया इतना तापमान

दिल्ली में शनिवार को 26.4°C अधिकतम तापमान दर्ज हुआ, जो 34 वर्षों में अगस्त का सबसे कम है. रक्षाबंधन की रात से हुई भारी बारिश ने शहर को ठंडा और अव्यवस्थित कर दिया. कई इलाकों में जलभराव, यातायात जाम और अंडरपास बंद होने की स्थिति रही. मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली ने शनिवार को 26.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया, जो 1991 के बाद से अगस्त में सबसे कम है. यह इस महीने का छठा सबसे ठंडा दिन भी रहा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगस्त का अब तक का न्यूनतम अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस है, जो 9 अगस्त 1976 को दर्ज किया गया था.

लगातार बारिश से ठंड और अव्यवस्था

रक्षाबंधन की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शनिवार को राजधानी को असामान्य रूप से ठंडा और ठप कर दिया. कई कॉलोनियों में पानी भरकर उन्हें मानो तालाब में बदल दिया, जबकि सड़कों पर जलजमाव, पेड़ों के गिरने और बड़े-बड़े गड्ढों ने आवागमन को मुश्किल बना दिया.

विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा

भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में सफदरजंग में 78.7 मिमी, प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड पर 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश दर्ज हुई. इसके अलावा, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सफदरजंग में 25.9 मिमी अतिरिक्त वर्षा हुई.

जलभराव से यातायात पर असर

बारिश के चलते रिंग रोड, आनंद पर्वत, न्यू रोहतक रोड, ज़खीरा रेलवे अंडरपास, जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, पंचकुइयां रोड, मथुरा रोड, शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर जैसे इलाकों में पानी भरने और ट्रैफिक जाम की स्थिति रही.

प्रगति मैदान सुरंग, धौला कुआं, आईटीओ, सैनिक फार्म के पास एमबी रोड, सराय काले खां, डिफेंस कॉलोनी अंडरपास, आज़ादपुर मार्केट, पीरागढ़ी चौक, पुल प्रह्लादपुर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास भी यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

अंडरपास और सड़कों की बंदी

भारी जलभराव के कारण ज़खीरा अंडरपास को बंद करना पड़ा. वहीं, आज़ाद मार्केट रेलवे अंडरपास और राम बाग रोड समेत कई स्थानों से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सलाह जारी कर यात्रियों से प्रभावित क्षेत्रों से बचने और मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की.

आपात प्रतिक्रिया दल की तैनाती

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, जलभराव की शिकायतों के लिए कम से कम 30 कॉल मिलीं. विभाग ने तुरंत पंपों और क्विक रेस्पॉन्स टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा. प्रगति मैदान ट्रांजिट कॉरिडोर से जुड़े एक अंडरपास को मथुरा रोड के पास बाढ़ के कारण लगभग दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा, जिसे अतिरिक्त पानी निकाले जाने के बाद पुनः खोल दिया गया.

मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार के लिए आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. विभाग का मानना है कि यह बारिश कुछ क्षेत्रों में यातायात और जलनिकासी की मौजूदा समस्या को और बढ़ा सकती है.

calender
09 August 2025, 11:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag