score Card

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत के खुलासे से बौखलाया पाकिस्तान, खुद ही खोलने लगा अपने झूठ का पिटारा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी विमान गिराने के दावे को खारिज किया, जबकि एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, 1 निगरानी विमान, कई एयरबेस, रडार और आतंकियों के ठिकाने नष्ट करने का दावा किया. तीन दिन बाद युद्धविराम हुआ.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को स्पष्ट रूप से इनकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य विमान को मार गिराया या नष्ट किया हो. उन्होंने भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह द्वारा किए गए विस्तृत दावों को “अविश्वसनीय” और “गलत समय पर की गई टिप्पणी” बताया.

आसिफ ने सोशल मीडिया पर कहा, “भारत की ओर से एक भी पाकिस्तानी विमान को न तो मारा गया और न ही क्षतिग्रस्त किया गया.” उन्होंने जोड़ा कि पाकिस्तान ने घटना के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया को तकनीकी विवरण प्रदान किए थे, और तीन महीने तक भारत की ओर से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया था.

भारतीय बयान पर खुली चुनौती

आसिफ ने सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने सैन्य विमानों के स्टॉक का स्वतंत्र सत्यापन कराने के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि “वास्तविकता सामने आ सके जिसे भारत छिपाना चाहता है.” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान की संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन का “तुरंत और उचित जवाब” दिया जाएगा.

एयर चीफ मार्शल सिंह का दावा

उनके यह बयान, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे व्याख्यान के दौरान दिए गए संबोधन के बाद आए. सिंह ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक बड़ा हवाई निगरानी विमान मार गिराया. यह अभियान 7 मई को शुरू हुआ था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. सिंह ने इसे “अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में किया गया हमला” बताया, जिसके बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी साझा की जा सकती है.

पाकिस्तानी हवाई अड्डों और बुनियादी ढांचे को नुकसान

वायुसेना प्रमुख के अनुसार, भारतीय हमलों से पाकिस्तान की हवाई संपत्तियों और सैन्य ढांचे को गंभीर क्षति पहुँची. जैकोबाबाद एयरबेस पर खड़े अमेरिकी निर्मित F-16 विमानों को निशाना बनाया गया, जिससे “F-16 हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट” हो गया और अंदर मौजूद कई विमान क्षतिग्रस्त हुए. कम से कम एक AEW&C विमान और कई मेंटेनेंस में चल रहे F-16 विमान प्रभावित हुए. मुरीद और चकलाला स्थित दो कमांड एवं कंट्रोल सेंटर और छह रडार भी निशाने पर आए.

युद्धविराम की ओर मजबूरी

सिंह ने बताया कि कई एयरबेस बमबारी के बाद बंद रहे, जिसके चलते पाकिस्तान को महज़ तीन दिन की तीव्र लड़ाई के बाद युद्धविराम की मांग करनी पड़ी. उन्होंने पाकिस्तानी विमानों को दूर रखने और लंबी दूरी के ग्लाइड बमों को तैनात करने से रोकने का श्रेय रूस निर्मित एस-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली को दिया.

आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले

7 मई को नौ आतंकी लॉन्चपैडों पर किए गए हमलों की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें साझा करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इन अभियानों में करीब 100 आतंकवादी मारे गए, और कोई अतिरिक्त क्षति नहीं हुई—यह इस्लामाबाद के दावों के विपरीत है.

calender
09 August 2025, 09:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag