score Card

Delhi NCR Weather: भीषण ठंड और घने कोहरे की चादर से ढकी राजधानी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम 

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. राजधानी और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम को शीतलहर जारी रहने की संभावना है. कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होने की उम्मीद है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. राजधानी और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम शीतलहर का असर बना रहने की संभावना है. कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी रह सकती है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन ज्यादा महसूस होगी. दिन का अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

एनसीआर के इलाकों में ठंड का असर

गुरुग्राम में सुबह और शाम कोहरा छाया रह सकता है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा. दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

नोएडा में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. सुबह कोहरे के साथ शीतलहर चलेगी, जबकि दिन में मौसम धुंधला यानी हैजी बना रह सकता है. यहां न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

AQI बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज भी बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब बनी हुई है.

अगले दो दिन और बिगड़ सकता है प्रदूषण

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) के मुताबिक, प्रतिकूल मौसम के कारण अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है. रविवार और सोमवार को AQI के गंभीर श्रेणी में पहुंचने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 384 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर के बेहद करीब है.

प्रदूषण पर काबू के लिए सख्ती

प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में गुरुवार से बीएस-6 मानक से नीचे वाले बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ पॉलिसी भी लागू है. वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) न होने पर पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है.

कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित

घने कोहरे का असर हवाई सफर पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को करीब 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से अधिक फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि वह मौसम विभाग के साथ मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए है.

calender
21 December 2025, 07:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag