score Card

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को दी छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि पार्टी ने हमेशा असम विरोधी नीतियों को बढ़ावा दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि पार्टी ने हमेशा असम विरोधी नीतियों को बढ़ावा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए अवैध घुसपैठियों को खुली छूट दी, जिससे राज्य की डेमोग्राफी प्रभावित हुई और असम की सुरक्षा व पहचान खतरे में पड़ गई. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस की इन गलतियों को सुधार रही है और राज्य में कानून व्यवस्था और संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित कर रही है. पीएम ने यह भी कहा कि हिमंता बिहारी सरकार मेहनत से असम के संसाधनों को देश विरोधी तत्वों से मुक्त करा रही है. अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया जा रहा है, जिससे राज्य में शांति और सुरक्षा कायम हो रही है. मोदी ने यह बात अपने दो दिवसीय असम दौरे के दौरान कही.

इस दौरे के तहत प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में 5000 करोड़ रुपये की लागत से बने गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. यह टर्मिनल देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसकी थीम पूरी तरह प्रकृति पर आधारित है और बांस उद्यान की शैली को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह न केवल राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है.

प्रधानमंत्री ने असम दौरे से पहले कोलकाता का भी दौरा किया था. वहां उन्होंने नादिया जिले के राणाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम को फोन के माध्यम से वर्चुअली संबोधित किया. मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास के लिए वित्तीय संसाधन पर्याप्त हैं, लेकिन राज्य की वर्तमान सरकार केवल कट और कमीशन की राजनीति में उलझी हुई है. उन्होंने इसे जनता के हितों के खिलाफ बताया और कहा कि उनकी सरकार राज्य में विकास और लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार हर राज्य की भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने असम की जनता से अपील की कि वे शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि राज्य और देश दोनों का विकास सुचारू रूप से हो सके.

पीएम मोदी का कांग्रेस पर आरोप 

इस प्रकार, पीएम मोदी ने असम दौरे के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अपनी सरकार की नीतियों और विकासात्मक पहलों को उजागर किया और राज्य की सुरक्षा और पहचान की दिशा में किए जा रहे कदमों का जिक्र किया.

calender
20 December 2025, 11:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag