score Card

DGP की पत्नी ही बनी कातिल! मिर्च पाउडर फेंककर बांधा और चाकू से मार डाला

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश 20 अप्रैल को बेंगलुरु स्थित अपने घर में मृत पाए गए. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी ने मिर्च पाउडर फेंककर, बांधकर और चाकू से हमला कर उनकी हत्या की. हत्या के बाद पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वे 20 अप्रैल को बेंगलुरु स्थित अपने घर में मृत पाए गए. इस मामले में उनकी पत्नी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना वाले दिन ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच जमीन-जायदाद को लेकर झगड़ा हुआ था. बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने पहले उन पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर उन्हें बांधा और चाकू से कई बार हमला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांच की बोतल से भी हमला किया गया था.

हत्या के बाद खुद दी जानकारी

हत्या के बाद, ओम प्रकाश की पत्नी ने एक पुलिसकर्मी की पत्नी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति को मार डाला है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया. दोनों से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की गई है.

जमीन विवाद बना कारण?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, झगड़े की मुख्य वजह जमीन-जायदाद का विवाद था. ओम प्रकाश ने अपनी संपत्ति किसी रिश्तेदार को दे दी थी, जिससे पत्नी नाराज थीं. शक है कि इसी गुस्से में उन्होंने हत्या की योजना बनाई. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बेटी इस घटना में शामिल थी या नहीं. ओम प्रकाश के बेटे ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ओम प्रकाश कौन थे?

ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वे मार्च 2015 में कर्नाटक के DGP बने थे. इससे पहले वह अग्निशमन सेवा, आपातकालीन सेवाएं और होम गार्ड विभाग में भी काम कर चुके थे.

पुलिस का बयान

बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे एक सेवानिवृत्त अधिकारी की मौत की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थिति की जांच शुरू की और सभी सबूत इकट्ठा किए.

calender
21 April 2025, 11:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag