पहले अंजू से बनी फातिमा, निकाह पर तोफहे में मिला प्लॉट, अब मिली ऐसी नौकरी घर बैठे आएगी सैलरी

Anju Nasrullah love story: भारत में अपने पति और दो बच्चों को छोड़ आई अंजू ने पाकिस्तान में अपना धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन गयी है, और साथ ही अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है, निकाह में अंजू को तोफहे के रूप में प्लॉट और जॉब का ऑफर दिया -

Poonam Chaudhary

Anju Nasrullah love story: भारत से पाकिस्तान जाकर अपना धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन चुकी अंजू को पाकिस्तान के एक नामी बिज़नेस मैन ने एक फ्लेट देने का वादा किया है, यही नहीं उसे नौकरी देने की भी बात कही है. इस बीच अंजू ने पाकिस्तान से भारत में कॉल कर अपने पति अरविंद को धमकी भी दी है.

यही नहीं साथ ही गाली - गलौज पर भी उतर आई है. अब ऐसे में सभी के मन में यह सवाल आता है कि क्या अब अंजू सच में भारत वापस कभी नहीं लौटेगी?

पाकिस्तान गयी अंजू के सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में अंजू और नसरुल्लाह को सभी रिश्तेदार और पड़ोसी उनके निकाह पर उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स देते नज़र आ रहे हैं. 

हालांकि इसके बाद भी जब अंजू से सवाल किया गया तो उसने नसरुल्लाह से निकाह की बात से साफ इनकार कर दिया है और यह भी कह रही है कि वह जल्द ही भारत लौटेगी, लेकिन सवाल यह है आखिर अंजू बार- बार झूठ क्यों बोल रही है. 

घर बैठे ही अंजू को मिला नौकरी का ऑफर 

आपको बता दें कि ' पाकिस्तान स्टार ग्रुप ऑफ़ कंपनीज' के CEO ''मोहसिन खान अब्बासी'' ने बताया कि उनकी कंपनी रियल एस्टेट का बिजनेस करती है. इसके आगे वह कहते हैं - बोर्ड मेंबर्स ने यह फैसला लिया है कि अंजू उर्फ़ फातिमा को शहर में ही 10 मरला यानी 272. 251 वर्ग फीट साइज का एक प्लॉट घर के लिए तोफहे के रूप में दिया जायेगा. यही नहीं पाकिस्तान में अंजू के सभी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी में जॉब दी जाएगी और घर बैठे ही सैलरी दी जाएगी . 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag