score Card

1947 से लेकर 2025 तक... भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध और संघर्ष की टाइमलाइन, किसने कब क्या किया?

भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 में हुआ ताजा संघर्ष अब तक का सबसे छोटा युद्ध रहा, जो सिर्फ 4 दिन चला. इसकी शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई और अंत सीजफायर पर हुआ.

भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चले आ रहे सैन्य तनावों और युद्धों के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि दोनों देश इतने कम समय में संघर्ष रोकने पर सहमत हो गए. ये संघर्ष 96 घंटे, यानी 4 दिन चला और 10 मई 2025 को शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा कर दी. इस संघर्ष की शुरूआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे.

भारत ने इसके जवाब में 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की. जिसके बाद सीमा पार से मिसाइल और ड्रोन हमलें शुरू हो गए. एलओसी पर भारी गोलाबारी हुई, लेकिन 4 दिनों की तेज लड़ाई के बाद आखिरकार संघर्षविराम का ऐलान हुआ, जिसमें अमेरिका ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई.

कितने दिन चला कौन सा संघर्ष?

1947-48: पहला कश्मीर युद्ध – 15 महीने
ये युद्ध अक्टूबर 1947 में शुरू हुआ और जनवरी 1949 तक चला. पाकिस्तान समर्थित कबायली हमलावरों के हमले के बाद महाराजा हरि सिंह ने भारत से विलय किया. इसका नतीजा था पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का निर्माण. युद्धविराम संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से हुआ.

1965: दूसरा युद्ध – 22 दिन
5 अगस्त 1965 को शुरू हुआ ये युद्ध 23 सितंबर तक चला. पाकिस्तान ने ऑपरेशन जिब्राल्टर के जरिए कश्मीर में घुसपैठ की थी. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर किया. ताशकंद समझौते के तहत संघर्षविराम हुआ.

1971: तीसरा युद्ध – 13 दिन
3 दिसंबर से 16 दिसंबर 1971 तक चले इस युद्ध ने बांग्लादेश को जन्म दिया. ये भारत की सबसे निर्णायक जीत थी, जिसमें पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद शिमला समझौते में LOC पर सहमति बनी.

1999: कारगिल युद्ध – 2 महीने 20 दिन
मई से 26 जुलाई 1999 तक चले इस संघर्ष में पाकिस्तान की सेना और आतंकियों ने कारगिल की पहाड़ियों में घुसपैठ की थी. भारत ने क्षेत्र को मुक्त कराकर सैन्य विजय हासिल की. इसके बाद पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हुआ.

अन्य प्रमुख सैन्य टकराव और ऑपरेशन

1965 का रण ऑफ कच्छ संघर्ष: गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सीमा पर झड़पें, जो लगभग एक से दो हफ्ते चलीं.

2001-02 ऑपरेशन पराक्रम: संसद हमले के बाद 10 महीने तक सीमा पर दोनों सेनाएं आमने-सामने रहीं.

उरी सर्जिकल स्ट्राइक (2016): उरी हमले के जवाब में 29-30 सितंबर को LOC पार कर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की.

बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019): पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की.

calender
12 May 2025, 04:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag