देशभर से आकर किन्नरों ने दिखाई दरियादिली, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाए 25 लाख
आगरा में आयोजित अखिल भारत किन्नर सम्मेलन में 10 हजार किन्नरों ने एकजुट होकर पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये जुटाए. इस राशि को प्रशासन की मदद से प्रभावितों तक पहुंचाया जाएगा और कई सिलेब्रिटीज भी राहत कार्यों में जुटे हैं.

Agra Akhil Bharat Kinnar Sammelan: आगरा में चल रहे अखिल भारत किन्नर सम्मेलन ने एक बड़ी मिसाल पेश की है. सम्मेलन में देशभर से आए करीब 10 हजार किन्नरों ने एकजुट होकर पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 25 लाख रुपये जुटाए हैं.
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने कई इलाकों को तबाह कर दिया है, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. इस संकट के समय किन्नर समुदाय ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए ये दान किया है. इस पहल से ये भी साबित होता है कि किन्नर समाज हमेशा अपने समाज और दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है.
किन्नरों की एकजुटता में दिखी सामाजिक जिम्मेदारी
आगरा में आयोजित अखिल भारत किन्नर सम्मेलन में देशभर से 10 हजार से ज्यादा किन्नर पहुंचे. सम्मेलन के दौरान, किन्नरों ने एकजुट होकर पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये जुटाए. इस पहल को लेकर एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें किन्नर समुदाय के सदस्य एकत्रित होकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं. इस तस्वीर में एक किन्नर अपनी झोली में पैसे लेकर खड़ी दिखाई दे रही है.
प्रशासन की मदद से पहुंचाए जाएंगे दान के पैसे
जानकारी के मुताबिक, यह राशि प्रशासन के सहयोग से पंजाब बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी. पंजाब में आई बाढ़ के कारण कई इलाकों में फसलों का भारी नुकसान हुआ, सड़कों का निर्माण क्षतिग्रस्त हो गया और हजारों लोग बेघर हो गए. किन्नर समुदाय ने अपनी ओर से एक सार्थक कदम उठाते हुए इस सहायता राशि को जुटाया है, जो बाढ़ पीड़ितों के पुनर्निर्माण में मददगार साबित होगी.
पंजाबी सिनेमा और बॉलीवुड के सितारे भी आए आगे
पंजाब में आई बाढ़ के कारण कई प्रमुख सिलेब्रिटीज भी मदद के लिए आगे आए हैं. पंजाबी सिंगर्स और एक्टर्स जैसे दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपना योगदान दिया है. इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और उनकी पत्नी ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कई कदम उठाए हैं.
पंजाब सरकार का राहत कार्य जारी
इसी बीच, पंजाब सरकार भी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य लगातार कर रही है. प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, राहत सामग्री वितरित करने और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सरकार ने पूरी तरह से प्रयास शुरू कर दिए हैं.


