GST बचत उत्सव शुरू... नवरात्रि पर PM मोदी ने दोहराया स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का मंत्र, गरीब और मध्यवर्ग को मिलेगा सीधा फायदा
GST Bachat Utsav: सोमवार से लागू हुए जीएसटी 2.0 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचत उत्सव बताया. उन्होंने कहा कि इस सुधार और आयकर कटौती से देशवासियों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. नवरात्रि के मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है.

GST Bachat Utsav: देशभर में सोमवार से जीएसटी 2.0 लागू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बचत उत्सव कहते हुए कहा कि इस सुधार से देशवासियों को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. आयकर में हुई कटौती और जीएसटी दरों में बदलाव का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचेगा.
नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है. GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं."
इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
मध्यवर्ग और गरीबों को सीधा फायदा
मोदी ने रविवार को अपने संबोधन में कहा कि आयकर सुधारों से जहां मध्यवर्ग को राहत मिली है, वहीं जीएसटी दरों में कमी से गरीब और नियो-मिडिल क्लास (नव-मध्यवर्ग) को फायदा होगा. उन्होंने कहा, “लोग अब ज्यादा बचत कर पाएंगे और अपनी पसंद की चीजें खरीद पाएंगे. युवाओं, किसानों, महिलाओं, दुकानदारों, व्यापारियों और उद्यमियों सभी के लिए यह बचत उत्सव लाभकारी साबित होगा.”
महंगाई पर नियंत्रण, खरीदारी को प्रोत्साहन
पीएम मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि खुदरा महंगाई लगभग 2% पर है. त्योहारी सीजन में जब लोग ज्यादा खर्च करते हैं, तब यह सुधार खरीदारी को बढ़ावा देगा. सरकार को उम्मीद है कि घरेलू मांग में बढ़ोतरी से अमेरिकी टैरिफ का असर भी कुछ हद तक संतुलित होगा.
एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए वरदान
मोदी ने कहा कि जीएसटी स्लैब में कमी से छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को दोगुना फायदा होगा. उन्होंने कहा, "उनकी बिक्री बढ़ेगी, मुनाफा बढ़ेगा और टैक्स कम देना पड़ेगा. यह उनके लिए डबल बोनस है." पीएम ने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता को वैश्विक स्तर तक ले जाएं.
स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर
पीएम मोदी ने विदेशी वस्तुओं के बढ़ते चलन पर चिंता जताते हुए कहा, "देश तभी प्रगति करेगा जब भारतीय गर्व से भारतीय सामान खरीदेंगे. बहुत सारी विदेशी चीजें हमारी दिनचर्या में घुस चुकी हैं. हमें उनसे छुटकारा पाना होगा." उन्होंने स्वदेशी को समृद्धि का मंत्र बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी ने ताकत दी थी, अब यह भारत को समृद्धि की ओर ले जाएगा.
5% और 18% के नए टैक्स स्लैब
जीएसटी 2.0 के तहत चार स्लैब की जगह अब दो दरें 5% और 18% रखी गई हैं. मोदी ने बताया कि अब 99% वस्तुएं जो पहले 12% जीएसटी में आती थीं, उन्हें 5% स्लैब में डाल दिया गया है. इसमें दवाइयां, घरेलू सामान और कई उपकरण शामिल हैं.
उपभोग और उद्योग को नई गति
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जीएसटी दरों में कटौती से ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्टर में खपत तेज होगी. इससे पहली बार वाहन खरीदने वालों और अपग्रेड की सोच रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. बीमा को टैक्स फ्री करना वित्तीय समावेशन को भी बढ़ाएगा.


