score Card

पहली मुलाकात में हार्दिक मुझ से गले मिले- नताशा स्टेनकोविक, क्या पांड्या पहले से थे दुखी!

Indian Team Players: खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज कल अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि अपने तलाक के अफवाहों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Indian Team Players: इंडिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक आज कल चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर दोनों पति-पत्नी सुर्खियों में हैं. बता दें कि पांड्या की पत्नी नताशा ने तलाक की अफवाहों को तब सही बताया जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना 'पांड्या' सरनेम हटा लिया. 

तलाक की बातों पर हंसकर बोली नताशा

मुंबई के बांद्रा में कुछ दिनों पहले जब तलाक की अफवाहों के बारे में नताशा से पूछा गयो तो वह वहां से हंसकर केवल थैंक्यू बोली और चली गईं. जबकि इन दिनों हार्दिक पांड्या को भी लाइमलाइट से दूर देखा जा रहा हैं. ऐसे में हर कोई हार्दिक के जवाब को जानना चाहता है. साथ ही हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं. 

हार्दिक पांड्या ने बहुत पहले की थी नताशा की तारीफ

हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान में कहा था कि नताशा के साथ रहना बहुत ही धैर्य का काम है. जबकि हार्दिक अपने शादी के वीडियो में बोल रहे हैं कि जिस तरह से उसने मुझे प्यार दिया है, मेरे जीवन में कई चीजें किल्यर हो गई है. क्योंकि उसने मुझे सिखाया है कि कैसे मुश्किलों का हल निकालते हैं. हार्दिक बताते हैं कि मेरे लव लाइफ के कारण मैंने जीवन में बहुत कुछ पाया है. मैं पहले से अधिक धैर्य रखने वाला हो गया हूं. 

पत्नी नताशा ने हार्दिक पांड्या के बारे में कहा था ये  

बहुत समय पहले नताशा ने बताया था कि हार्दिक ने पहली मुलाकात में ही, गले मिलने आया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, आप जब पहली बार किसी से मिलते हैं तो लोग हाथ मिलाते हैं, मगर हार्दिक मुझ से गले मिले थे. हम ना एक-दूसरे का नाम जानते थे और ना पहचाते थे. मगर फिरभी उनका ये वार्म नेचर मुझे पसंद आया था. 

calender
28 May 2024, 03:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag