score Card

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने के संकेत

IMD ने कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात में तेज़ बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर सिस्टम बनने से मौसम और बिगड़ सकता है, जिससे तेज़ हवाएं और तूफानी हालात बन सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के कई राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मॉनसून की ट्रफ लाइन अब अपनी सामान्य स्थिति के करीब आ चुकी है. वहीं, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 अगस्त के आसपास ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों के पास बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया विकसित हो सकता है, जिसका असर देश के कई हिस्सों में दिखाई देगा.

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

1. झारखंड और ओडिशा में 22 अगस्त को अति भारी वर्षा हो सकती है.

2. मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अगले 6-7 दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान है.

खासकर इन राज्यों में आज और कल (22-23 अगस्त) को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

उत्तर भारत पर भी असर

राजस्थान में 22 और 23 अगस्त को अति भारी बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी अगले एक सप्ताह तक रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है.

पश्चिम भारत और समुद्री क्षेत्र

उत्तर गुजरात में 23 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 25 अगस्त से फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. कोंकण और गोवा क्षेत्र में 26 से 28 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. गुजरात तट पर समुद्री हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे मछुआरों और तटीय इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

Topics

calender
22 August 2025, 06:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag