score Card

ओमान दौरे में PM मोदी के कान में दिखा ‘ब्लिंगी’ डिवाइस, सोशल मीडिया पर मचा शोर,जानिए क्या है इसकी सच्चाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओमान दौरा कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था, उतना ही चर्चा में उनकी एक छोटी-सी एक्सेसरी भी आ गई. मस्कट पहुंचने पर, शानदार स्वागत, पारंपरिक डांस और गार्ड ऑफ ऑनर के बीच, पीएम मोदी के बाएं कान में एक चमकदार डिवाइस ने सोशल मीडिया पर लोगों की उत्सुकता जगा दी. कई लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि यह एक नया स्टाइल स्टेटमेंट है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री Narendra Modi का ओमान दौरा कूटनीतिक रूप से जितना अहम रहा, उतना ही चर्चा में उनकी एक छोटी-सी एक्सेसरी भी आ गई. मस्कट पहुंचते ही भव्य स्वागत, पारंपरिक नृत्य और गार्ड ऑफ ऑनर के बीच PM मोदी के बाएं कान में दिखा चमकदार उपकरण सोशल मीडिया पर कौतूहल का विषय बन गया. कई लोगों ने इसे नया स्टाइल स्टेटमेंट समझा, लेकिन हकीकत इससे अलग निकली.

क्या था PM मोदी के कान में?

नजदीक से देखने पर स्पष्ट हुआ कि यह कोई फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस था. ऐसे उपकरण उच्चस्तरीय राजनयिक बैठकों में भाषा की बाधा दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, ताकि बातचीत सहज और सटीक बनी रहे. ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी है, इसलिए इस तकनीक के जरिए तत्काल अनुवाद संभव हो पाता है.

एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दिखा डिवाइस

PM मोदी जब एयरपोर्ट पर ओमान के उप-प्रधानमंत्री (रक्षा मामलों) Sayyid Shihab bin Tariq Al Said से मिले, उसी समय यह डिवाइस उनके कान में नजर आया. तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही अटकलें तेज हो गईं, जिन्हें बाद में साफ किया गया.

स्टाइल और सादगी का संतुलन

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री के पहनावे पर चर्चा हुई हो. उनकी सधी हुई ड्रेसिंग ,चुस्त कट के सूट, चमकीले रंग और खास मौकों पर चुने गए परिधान अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि इस बार चर्चा स्टाइल नहीं, बल्कि तकनीक पर केंद्रित रही.

कूटनीतिक दृष्टि से अहम दौरा

ओमान यात्रा भारत-ओमान संबंधों के लिए निर्णायक मानी जा रही है. इस दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर हुए. समझौते के तहत भारत के लगभग 98% निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी, वहीं भारत ओमान से आने वाले उत्पादों जैसे खजूर और मार्बल पर शुल्क में कटौती करेगा. इससे व्यापार, निवेश और आपूर्ति श्रृंखला को नई गति मिलने की उम्मीद है.

ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

दौरे के समापन से पहले PM मोदी को ओमान के सुल्तान Sultan Haitham bin Tarik ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of Oman प्रदान किया. यह सम्मान भारत-ओमान रिश्तों को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया.

प्रधानमंत्री का संदेश

सम्मान मिलने के बाद PM मोदी ने इसे दोनों देशों की जनता के बीच विश्वास और स्नेह का प्रतीक बताया और कहा कि यह भारत-ओमान मित्रता को नई ऊंचाई देता है.

calender
19 December 2025, 12:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag