score Card

तैमूर के स्कूल फंक्शन में करीना कपूर की डाइट पर करण जौहर का मज़ाक, समोसा खाते हुए पकड़ी गईं बेबो

बॉलीवुड की फिटनेस आइकन, करीना कपूर खान, एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार यह उनकी डाइट के लिए नहीं, बल्कि एक मज़ेदार वीडियो के लिए है. करीना अपने बेटे तैमूर के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में समोसा खाते हुए दिखीं, और इस पल को उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मानी जाने वाली करीना कपूर खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी डाइट नहीं बल्कि एक मज़ेदार वीडियो है. अपने बेटे तैमूर के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन के दौरान करीना को समोसा खाते हुए देखा गया, और इस पल को कैमरे में कैद किया उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

समोसा खाते हुए पकड़ी गईं बेबो

वीडियो में करीना कपूर आराम से बैठकर डीप फ्राइड इंडियन स्नैक समोसे का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. इसी दौरान करण जौहर कैमरे के पीछे से मज़ाकिया अंदाज़ में उनकी ‘डाइट’ की पोल खोलते दिखाई देते हैं. करण कहते हैं कि उन्हें लगा था कि करीना डाइट पर हैं, लेकिन स्कूल फंक्शन में वह बड़े चाव से समोसा खा रही हैं.

करण जौहर का मज़ेदार कमेंट

करण जौहर वीडियो में कहते हैं, “करीना कपूर स्कूल प्ले में यही कर रही हैं… समोसा खा रही हैं. जो लोग सोचते हैं कि वह डाइट पर हैं, उनके लिए ये है सच्चाई.” इसके बाद वह हंसते हुए करीना को ‘कार्बी डॉल’ कह देते हैं, यह इशारा करते हुए कि समोसे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी ज्यादा होती है. करण आगे कहते हैं, “मुझे तुम पर गर्व है बेबो, तुम एक कार्बी डॉल हो और मुझे ये बहुत पसंद है.”

करीना का रिएक्शन

करण के इस मज़ाक पर करीना पहले तो हैरान होती हैं, फिर मुस्कुराते हुए साफ करती हैं कि वह फिलहाल किसी डाइट पर नहीं हैं. उनका यह कूल और बेफिक्र अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि करीना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फिटनेस का मतलब खुद को पसंदीदा चीज़ों से दूर रखना नहीं होता.

‘पू’ आज भी फैंस की फेवरेट

करीना कपूर और करण जौहर की दोस्ती कोई नई नहीं है. दोनों ने 2001 की सुपरहिट फिल्म Kabhi Khushi Kabhie Gham में साथ काम किया था. इस फिल्म में करीना का ‘पू’ वाला किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. यही वजह है कि जब भी दोनों साथ नजर आते हैं, फैंस को पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं.

calender
19 December 2025, 11:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag