बेंगलुरु में युवती के साथ 3 लोगों ने की दरिंदगी, गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो; लगातार करते रहे ब्लैकमेल
बेंगलुरु में एक 19 साल की छात्रा के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया और उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. मुख्य आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है.

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास मगदी इलाके में एक कॉलेज छात्रा के साथ दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. एक युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे फंसाया, फिर निजी पलों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.
इतना ही नहीं उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बार-बार महिला के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे शुरू हुई यह भयानक घटना
पीड़िता एक 19 साल की कॉलेज छात्रा है. मुख्य आरोपी विकास (25 साल) ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की. करीब 6-8 महीने पहले बातचीत शुरू हुई और दोनों करीब आ गए. सितंबर में विकास उसे अपने दोस्त चेतन के खाली घर पर ले गया. वहां उसने छात्रा के साथ संबंध बनाए और बिना बताए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
इस वीडियो को विकास ने अपने दोस्तों प्रशांत (19 साल) और चेतन (28 साल) के साथ शेयर किया. तीनों ने मिलकर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वीडियो लीक करने की धमकी देकर उसे बार-बार बुलाते और दुष्कर्म करते रहे.
गैंगरेप की वारदात
अक्टूबर में विकास ने फिर छात्रा को घर बुलाया. वहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. ब्लैकमेलिंग जारी रही, लेकिन छात्रा ने आखिरकार विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद विकास ने वीडियो उसके इंस्टाग्राम पर भेजकर धमकियां देने लगा.
पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपी
बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने परिवार को सब बता दिया.17 दिसंबर को मगदी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विकास, प्रशांत और चेतन को गिरफ्तार कर लिया. तीनों मगदी के रहने वाले हैं. विकास और प्रशांत कॉलेज स्टूडेंट हैं, जबकि चेतन इलेक्ट्रीशियन का काम करता है.
पुलिस ने उनके फोन जब्त कर लिए हैं और फॉरेंसिक जांच चल रही है. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70 (गैंगरेप) और 71 (दोहराया अपराध) के तहत केस दर्ज हुआ है. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


