पुंछ में हिज्बुल मुजाहिदीन मॉड्यूल का भंडाफोड़, 7 राइफलें और हथियारों समेत 3 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर तीन आतंकियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया, वहीं पुलवामा में 50 किलो गांजा सहित एक ड्रग तस्कर पकड़ा गया, जिससे आतंक-नशा नेटवर्क को बड़ा झटका लगा.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. रविवार को पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. इस कार्रवाई ने इलाके में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है.
तीन आतंकी समर्थक हथियारों समेत गिरफ्तार
सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी समर्थकों के पास से तीन एके-47 राइफलें, मैगजीन, कारतूस और अन्य युद्ध सामग्री जब्त की गई. ये आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. जांच एजेंसियों को इनसे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की गतिविधियों से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
पहले भी मिली थी चार राइफलें
इससे पहले रविवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसी मॉड्यूल से जुड़ी चार एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किए थे. पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि जेकेपी की शानदार जांच के परिणामस्वरूप पुंछ में 3 आतंकी समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है, जिनसे कुल 7 एके-47 राइफलें (4 पहले बरामद की जा चुकी हैं) और भारी मात्रा में युद्ध सामग्री जब्त हुई है.
ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार
इसी दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि पदगामपोरा क्षेत्र में एक रिहायशी घर में प्रतिबंधित मादक पदार्थ छुपाए गए हैं. इस पर पुलिस ने शौकत अहमद वानी नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा.
50 किलो गांजा पाउडर बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वानी के घर से लगभग 50 किलो भुंग यानी गांजा पाउडर बरामद किया. इसके बाद आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी का किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से संबंध तो नहीं है और क्या इसका पैसा आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने में इस्तेमाल हो रहा था.
सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती
पुंछ में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ और पुलवामा में ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी, दोनों घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि सुरक्षा एजेंसियां घाटी में आतंकवाद और नशा तस्करी की समानांतर चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं. पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में शांति बहाल करने और युवाओं को आतंकी संगठनों व नशे से दूर रखने की कोशिशें तेज की जा रही हैं.


