score Card

पपीता राजन के मेल से थर्राया हैदराबाद एयरपोर्ट, एलटीटीई-आईएसआई कनेक्शन से एजेंसियों में मचा तूफ़ान

शनिवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला। इंडिगो की फ्लाइट तुरंत डायवर्ट की गई और एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हैदराबाद.  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शनिवार की सुबह हड़कंप मच गया जब अधिकारियों को एक ईमेल मिला जिसमें बम धमाके की चेतावनी थी। यह मेल "पपीता राजन" नाम से भेजा गया था। ईमेल सुबह करीब 5 बजकर 25 मिनट पर एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट पर पहुंचा। मेल में लिखा था कि “इंडिगो 68 की हैदराबाद आने वाली फ्लाइट की लैंडिंग रोक दें।”

मेल में क्या था संदेश?

धमकी भरे इस मेल में लिखा गया कि LTTE और ISI के लोग 1984 के मद्रास एयरपोर्ट जैसी बड़ी घटना को दोहराने वाले हैं। मेल में कहा गया कि RGIA एयरपोर्ट के फ्यूल टैंक और विमान के फ्यूजलेज में माइक्रोबॉट्स लगाकर धमाका किया जाएगा। संदेश में ‘नर्व गैस’ वाले IED का ज़िक्र भी किया गया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई।

तुरंत हुई सुरक्षा जांच

मेल मिलते ही एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। बीटीएसी यानी बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने आपात बैठक बुलाई। सभी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और स्थिति का आकलन किया। यह तय हुआ कि संभावित खतरे को देखते हुए फ्लाइट को डायवर्ट किया जाए ताकि कोई नुकसान न हो।

फ्लाइट को तुरंत डायवर्ट किया गया

बीटीएसी की सलाह के बाद एटीसी ने इंडिगो फ्लाइट के पायलट से संपर्क किया। कैप्टन को निर्देश दिया गया कि वह सबसे नज़दीकी सुरक्षित एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग करे। फ्लाइट को सुरक्षित रूप से डायवर्ट कर दिया गया और यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोककर सुरक्षा जांच की गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही जीएमआर सिक्योरिटी ने शमशाबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम विंग भी जांच में जुट गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि "पपीता राजन" नाम असली है या फर्जी। ईमेल के सर्वर और आईपी एड्रेस की जांच शुरू कर दी गई है ताकि मेल भेजने वाले का ठिकाना पता चल सके।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी हुई

धमकी के बाद RGIA एयरपोर्ट पर CISF और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जा रही है। यात्रियों से लगेज स्कैन कराए जा रहे हैं और एयरपोर्ट परिसर में बम स्क्वॉड को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को घबराने की ज़रूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना ज़रूरी है।

जांच में खुल सकता बड़ा षड्यंत्र

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह मेल किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो भारत में डर फैलाने की कोशिश कर रहा है। LTTE और ISI का नाम आना जांच को गंभीर दिशा में ले गया है। पुलिस साइबर ट्रेल के ज़रिए इस केस की हर परत खोलने में जुटी है। फिलहाल एयरपोर्ट पर हालात काबू में हैं और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी गई है।
 

calender
01 November 2025, 01:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag